HPSC Officer Recruitment: ग्रुप-B में भी ‘वेटिंग लिस्ट’ बनने से भर्ती में पड़ेगा असर! पहले ग्रुप C-D में ही बनती थी वेटिंग लिस्ट

0
219
HPSC Officer Recruitment: ग्रुप-B में भी ‘वेटिंग लिस्ट’ बनने से भर्ती में पड़ेगा असर! पहले ग्रुप C-D में ही बनती थी वेटिंग लिस्ट
HPSC Officer Recruitment: ग्रुप-B में भी ‘वेटिंग लिस्ट’ बनने से भर्ती में पड़ेगा असर! पहले ग्रुप C-D में ही बनती थी वेटिंग लिस्ट

HPSC Officer Recruitment,चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार की तरफ से अफसरों की भर्ती से जुडा एक बड़ा निर्णय किया गया है. यह फैसला तो करीबन 2 महीने पहले कर लिया गया था और 2 महीने पहले हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) को इसकी पालना करने के लिए भेज दिया था. इस फैसले का प्रभाव अब आने वाली भर्तियों में नज़र आएगा. हरियाणा सरकार ने ग्रुप बी अफसरों की सीधी भर्ती में वेटिंग लिस्ट तैयार करने के लिए कहा है.

ग्रुप B के लिए भी तैयार की जाएगी वेटिंग लिस्ट

आयोग ने 2021 में वेटिंग लिस्ट तैयार करने का आग्रह पत्र हरियाणा सरकार को भेजा था, पर तब सरकार ने HPSC के इस आग्रह को नहीं माना था. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार की तरफ से 3 साल पुराने फैसले पर पुनर्विचार किया गया और जून 2024 में फैसला किया कि ग्रुप बी पदों के लिए भी HPSC वेटिंग लिस्ट तैयार करेगा. वैसे तो हरियाणा सरकार ने HPSC को यह सूचना जून में भेज दी थी और यह भी बता दिया था कि 2019 के निर्देशानुसार वेटिंग लिस्ट तैयार की जाएगी.

2021 में भेजा गया था आग्रह पत्र

अब सरकार स्पष्टता के साथ फिर से ये निर्देश जारी करेगा. अभी इसका मसौदा तैयार किया जा रहा है. HPSC ने 2021 में प्रदेश सरकार को आग्रह पत्र भेजा था. इस पत्र में लिखा था, ‘मुख्य सचिव के 28 अगस्त 1993 और 27 फरवरी 1998 निर्देशानुसार, एचपीएससी द्वारा 25 रिक्तियों की संख्या के 25% के बराबर 25 से 50 तक की रिक्तियों के लिए 15 और 50 से ज्यादा की रिक्तियों के लिए 10 के बराबर, न्यूनतम 2 अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट तैयार की जानी है.

6 महीने तक वैध रहेगी मूल सूची

मूल सूची 6 महीने तक वैध रहेगी. इस दौरान विभाग द्वारा रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके बाद, मूल सूची वैध नहीं रहेगी. मूल सूची की वैलिडिटी खत्म होने के बाद प्रतीक्षा सूची 6 महीने तक वैध रहेगी. प्रतीक्षा सूची तभी संचालित की जाएगी, जब मूल सूची में अनुशासित अभ्यार्थी कार्यभार ग्रहण नहीं करता है या अन्य कारणों से पद खाली रह जाता है. ये निर्देश उन मामलों में लागू नहीं होंगे, जहां विभिन्न सेवाओं के लिए एक सामान्य परीक्षा के आधार पर भर्ती होती है.

ऐसे मामलों में कोई वेटिंग लिस्ट तैयार नहीं की जाएगी. ये निर्देश उन मामलों में भी लागू नहीं होंगे जहां नियमों में कोई विशिष्ट प्रावधान है. मुख्य सचिव कार्यालय ने HPSC सचिव को 7 जून को भेजे पत्र में लिखा है, ‘सरकार ने पुनर्विचार कर फैसला किया है कि ग्रुप B पदों के लिए भी वेटिंग लिस्ट तैयार की जाए. जैसे 25 जून 2019 के निर्देशों में लिखा हुआ है. यह भी साफ किया जाता है कि ग्रुप ए पदों के लिए कोई भी वेटिंग लिस्ट तैयार नहीं की जाएगी, चाहे चयन एक ही परीक्षा से हो या न हो. यह निर्णय तुरंत लागू होगा.’ अब ग्रुप बी, सी और डी पदों की सीधी भर्ती में वेटिंग लिस्ट तैयार की जाएगी. पहले सिर्फ ग्रुप सी और डी पदों की भर्ती में वेटिंग लिस्ट तैयार होती थी.