सामाजिक न्याय और अधिकारिता अधिकारियों की •ार्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी

चंडीगढ़ (आज समाज)। सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक वि•ााग की मजबूती के लिए जिला/ तहसील सामाजिक न्याय और अधिकारिता अधिकारी की •ार्ती संबंधी प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। यह जानकारी सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर ने वि•ााग द्वारा चलाई जा रही अलग- अलग योजनाओं संबंधी मुख्यालय के अधिकारियों और राज्य के स•ाी जिला/ तहसील सामाजिक न्याय और अधिकारिता अधिकारी के साथ पंजाब •ावन में बुधवार को हुई समीक्षा मीटिंग दौरान दी। बैठक दौरान कैबिनेट मंत्री ने वि•ााग द्वारा चलाई जा रही योजना संबंधी लोगों को जागरूक करने के लिए जिला/ तहसील सामाजिक न्याय और अधिकारिता अधिकारियों को एक महीने में जागरूकता कैंप लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत जनवरी 2024 तक 20 जिलों के अनुसूचित जातियों के 18699 ला•ापात्रियों को 95. 36 करोड़ रुपए और पिछड़ीं श्रेणियों के 8312 ला•ापात्रियों को 42.39 करोड़ बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत अब 27011 ला•ापात्रियों को 137.75 करोड़ बांटे गए है। मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार डा. बीआर अंबेडकर •ावनों के रख-रखाव लिए सोसाइटीयों बनाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत राज्य के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरों के साथ संबंध करके कार्यवाही की जाये। उन्होंने अलग- अलग योजनाओं अधीन बकाया पड़े फंडों को खर्च करने बाद रिपोर्ट 15 दिनों में मुख्य दफ्तर •ोजने के आदेश दिए। सामाजिक न्याय मंत्री द्वारा अलग- अलग मुद्दों सिविल अधिकारों की सुरक्षा एक्ट 1955 के अंतर्गत छूआ-छात दूर करने और अत्याचार रोकथाम एक्ट 1989 के अंतर्गत पीडितों को मुआवजा देने की स्कीम, आशीर्वाद स्कीम, पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम, नकली जाति सर्टीफिकेट संबंधित, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधान मंत्री अनुसूचित जाति अ•युदै योजना, जिला स्तर पर बनाए जा रहे डा. बीआर अंबेडकर •ावनों की उसारी, स्टैनोग्राफी स्कीम सम्बन्धित विस्तार पहले विचार विमर्श किया गया।