पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी आॅफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक ने 175 पदों के लिए मांगे आवेदन, अंतिम तिथि 25 अप्रैल
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में जल्द ही 175 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती होगी। डॉक्टरों की भर्ती को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी आॅफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक ने पीजीआईएमएस और पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आॅफ डेंटल साइंसेज में 56 विषयों में 175 सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर्स की भर्ती की घोषणा की है।

आवेदन 25 अप्रैल तक आमंत्रित किए गए हैं। सबसे ज्यादा रिक्तियां, 21 एनेस्थिसियोलॉजी विभाग में हैं, इसके बाद जनरल सर्जरी में 17 और कार्डियोलॉजी में 7 पद खाली हैं। आपातकालीन चिकित्सा, बाल चिकित्सा पल्मोनोलॉजी और गहन देखभाल में छह-छह पद खाली हैं, और कार्डियक सर्जरी, नियोनेटोलॉजी और प्रसूति एवं स्त्री रोग में 5-5 पद खाली हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में शिक्षा मंत्री का फोन नहीं उठाने पर बिजली निगम का एसई सस्पेंड

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आधार नंबर से लिंक होंगे बिजली उपभोक्ताओं के बिल