Bank Jobs :पानीपत अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में क्लर्क-कैशियर पदों पर भर्ती, आवेदन के लिए सुनहरा मौका!

0
2568
Bank Jobs :पानीपत अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में क्लर्क-कैशियर पदों पर भर्ती, आवेदन के लिए सुनहरा मौका!
Bank Jobs :पानीपत अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में क्लर्क-कैशियर पदों पर भर्ती, आवेदन के लिए सुनहरा मौका!

Bank Jobs,दिल्ली : अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो बिल्कुल सही जगह पर है. यहां पर आपको नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिल रहा है. आपको दें कि पानीपत अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड गुरुग्राम में क्लर्क व गॉर्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. यह भर्ती संविदा आधार पर की जा रही है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं, वह अपने आवेदन भेज सकते हैं. पुरुष या महिला जो भी उम्मीदवार इच्छुक है वह अपने आवेदन भारतीय डाक के माध्यम से भेज सकता है.

यदि आप इस भर्ती से जुड़ी हुई और ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जैसे इन पदों के लिए आवेदन कब से शुरू हुए हैं, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है, आवेदन शुल्क क्या होगा इत्यादि यहाँ दी गई है इसीलिए आपसे अनुरोध है कि खबर को अंत तक पढ़ें.

Cooperative Bank Vacancy 2024

  • Organization – Panipat Urban Co- Op Bank Limited Gurugram
  • Post Name –  Clerk, Guard
  • Vacancies – 03
  • Salary/ Pay Scale  –  Rs. 20,000- 22,000/- Per Month
  • Job Location  –  Gurugram
  • Last Date to Apply   –  29 June 2024

Mode of Apply Offline

Category  –  Haryana Jobs
Official Website  –  www.pucb.in

Important Dates

आवेदन करने की शुरू तिथि: 19 जून 2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 29 जून 2024

Education Qualification

क्लर्ककम कैशियर/फील्ड सुपरवाइजर: इन पदों के लिए उम्मीदवार का बी. कॉम का पास होना जरुरी है. तथा उसे बैंकिंग या NBFC या बीमा क्षेत्र में 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

गॉर्ड कम ड्राइवर (विद आर्म्स): आवेदक 8वीं पास हो तथा उसके पास ड्राइविंग व शस्त्र लाइसेंस तथा गन हो. भूतपूर्व सैनिकों को वरीयता दी जाएगी.

Application Fee

किसी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

Age Limit

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 42 वर्ष

Vacancy Details

कुल पद: 03

How to Apply

  • इन पदों के लिए आपको ऑफ़लाइन आवेदन भेजनें होंगे.
  • सबसे पहले दिए गए लिंक से अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें.
  • आवेदन फार्म में पूरी जानकारी भरे तथा संबंधित दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
  • आवेदन वाले लिफाफे पर Application For the post of …….“अवश्य लिखें.
  • भरे गए आवेदन फार्म को Managing Director, The Panipat Urban Cooperative Bank Ltd., #996/31Main Railway Road, Laxman Vihar Gurugram-122006 [Hr] के पते पर डाक के माध्यम से भेज दें.
  • क्लर्क कम कैशियर/ फील्ड सुपरवाइजर के पद के लिये फाइनेंस व मार्केटिंग से एम.बी.ए. योग्यता रखने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी.

Selection Process

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.

1. लिखित परीक्षा

2. दस्तावेज सत्यापन

3. मेडिकल परीक्षा

नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखें.