Panchkula News: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

0
174
Panchkula News: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती
हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

6 महीने के लिए संविदा आधार पर की जा रही है भर्ती
Panchkula News (आज समाज) पंचकूला: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। पंचकूला स्थित हरियाणा कल्याण सोसाइटी में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। हरियाणा कल्याण सोसाइटी द्वारा मल्टी टास्क स्टाफ, स्वीपर, क्लर्क व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए आप आॅफलाइन माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं।

पुरुष और महिला दोनों वर्गों के उम्मीदवार आवेदन भेज सकते हैं जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह ईमेल के माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं। यह भर्ती 6 महीने के लिए संविदा आधार पर की जा रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। आयु सीमा न्यूनतम 18 से 42 वर्ष तक रखी गई है। ईमेल के माध्यम से आवेदन भेजने के लिए सबसे पहले आवेदन फार्म तथा सभी संबंधी दस्तावेजों का एक सिंगल पीडीएफ बना ले। इस पीडीएफ को दी गई ईमेल आईडीhws4speechhearing@gmail.com पर भेज दे।

पद व योगता

MTS: इन पदों के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए।

स्वीपर: अनपढ़ से लेकर दसवीं पास तक कोई भी आवेदन कर सकता है।

Clerk /DEO: स्नातक पास तथा टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए।

Accountant: आवेदक बी. कॉम पास हो तथा उसे कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।

फिटर इंस्ट्रक्टर: आवेदक के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।

वेल्डिंग इंस्ट्रक्टर: आवेदक के पास वेल्डिंग ट्रेड में आईटीआई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइन का किसानों को मिलेगा मुआवजा