Aaj Samaj (आज समाज),Recruitment For Security Personnel And Security Supervisor Posts, पानीपत : सिक्योरिटी स्किल कांउसलिंग इंडिया लिमिटेड द्वारा बेरोजगार प्रार्थियों के लिए सुरक्षा कर्मी व सुरक्षा सुपरवाईजर पदों की भर्ती के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी रितु चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जनवरी को बीडीपीओ कार्यालय सनौली खुर्द में, 19 जनवरी को बीडीपीओ कार्यालय मडलौडा में, 22 जनवरी को बीडीपीओ कार्यालय इसराना में, 23 जनवरी को बीडीपीओ कार्यालय समालखा में, 24 जनवरी को बीडपीओ कार्यालय पानीपत में व 25 जनवरी को बीडीपीओ कार्यालय बापौली में ये भर्तियां होंगी जिनके लिए प्रात: 10 से सांय 2 बजे तक का समय रखा गया है। उन्होंने बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास, उम्र 21 से 35 साल, लम्बाई 168 सेंटीमीटर और वजन 56 से 90 किलोग्राम तक हो। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा सम्बंधित दस्तावेजों, पासपोर्ट साइज फोटो और रोजगार पंजीकरण संख्या सहित चयन स्थल पर उक्त दिनांक व समय पर पंहुचे।

Connect With Us: Twitter Facebook