Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : जिला रोजगार अधिकारी रितु चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार विभाग द्वारा सिक्योरिटी स्किल काउन्सलिंग इंडिया लिमिटेड के माध्यम से विभिन्न खण्डों में सुरक्षाकर्मी व सुरक्षा सुपरवाईजरों के पदों को भरने के लिए भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 अक्तूबर को बीडीपीओ कार्यालय इसराना, 25 अक्तूबर को बीडीपीओ कार्यालय मडलौडा, 26 अक्तूबर को बीडीपीओ कार्यालय पानीपत, 27 अक्तूबर को बीडीपीओ कार्यालय समालखा, 30 अक्तूबर को बीडीपीओ कार्यालय बापौली व 31 अक्तूबर को सनौली खुर्द के बीडीपीओ कार्यालय में यह भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन भर्ती शिविरों का समय प्रात: 10 बजे से सांय 2 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा अपनी शैक्षणिक योग्यता, न्यूनतम दंसवी पास और जिनकी उम्र 21 से 35 साल, लम्बाई 168 सेंटीमीटर और वजन 56 से 90 किलो तक हो अपने सम्बंधित दस्तावेजों पासपोर्ट साई फोटो ओर रोजगार पंजीकरण संख्या सहित उक्त स्थलों पर समय अनुसार पंहुचकर इन भर्ती शिविरों का लाभ उठा सकते हैं।