महिला चोरी गिरोह से पुलिस रिमांड के दौरान वसूली चोरीशुदा संपति

0
510
police remand from female theft gang
police remand from female theft gang

कैथल। किसान स्थित एक कपड़ा दुकान से दिनदहाड़े चोरी करने के मामले में पुलिस रिमांड पर चल रही चोर गिरोह की 5 महिलाओं व गिरोह की गाडी के चालक के कब्जे से चौकी किठाना पुलिस द्वारा 8 चोरीशुदा सूट व चोरीशुदा सूट बेचकर प्राप्त की गई 1100 रुपये नकदी बरामद कर ली गई। सभी आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आठ जनवरी को बस अड्डा के नजदीक स्थित एक कपड़ा दुकान से सूट चोरी करने बारे राजपति देवी निवासी कसान की शिकायत पर थाना राजौंद में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

चौकी किठाना प्रभारी सहायक उप निरिक्षक रामबीर सिंह तथा लेडी एचसी सरोज की टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई के दौरान उपरोक्त मामले में आरोपी करीब महिला अंगूरी, अनीता उर्फ नीता व बबली तीनों निवासी बटौल जिला हिसार, महिला शीला निवासी हांसी, शकुंतला निवासी बकलाना जिला हिसार तथा युवक सुनील निवासी हांसी को गिरफतार करके न्यायालय से एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था।

बता दें कि इससे पूर्व उक्त कपडा चोर गिरोह का भंडाफोड करते हुए चौकी क्योडक पुलिस द्वारा क्योडक स्थित एक कपडा दुकान से चोरी करने के मामले में उपरोक्त सभी आरोपियों को गिरफतार किया गया था, जिन्होने पूछताछ के दौरान कसान में कपडा दुकान से चोरी करने की वारदात कबूल की गई थी। चौकी किठाना पुलिस द्वारा सभी उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से कसान दुकान से चुराए गये 8 सूट तथा चोरीशुदा सूट बेचकर प्राप्त की गई 1100 रुपए नकदी बरामद कर ली गई। जबकि वारदातों में प्रयुक्त गाड़ी पुलिस द्वारा पहले ही जब्त की जा चुकी है।