शहजादपुर: राजकीय महिला महाविद्यालय स्थापित कर रहा कीर्तिमान: प्राचार्य

0
507

नवीन मित्तल, शहजादपुर:
शिवालिक की पहाड़ियों की तलहटी, बेगना नदी के नजदीक तथा एनएच-72 पर स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर लगभग 9 एकड़ में फैला हुआ है। नारायणगढ़ से पूर्व में विधायक एवं राज्य मंत्री रहे व वर्तमान में कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी के प्रयासों से 2018 से अस्तित्व में आए इस महाविद्यालय के विज्ञान, वाणिज्य तथा कला संकाय में इस समय 583 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। आर्ट्स के सभी विषयों के साथ – साथ मनोविज्ञान तथा समाज शास्त्र विषय भी महाविद्यालय में पढाये जा रहे हैं जो इस क्षेत्र के किसी भी महाविद्यालय में उपलब्ध नहीं हैं। कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं के विषय में कॉलेज प्राचार्य सतपाल गिरोत्रा बताते हैं कि महाविद्यालय में सभी विषयों के प्रोफेसर उपलब्ध हैं, जो पूरी लगन, निष्ठा व मेहनत से अपना कार्य कर रहे हैं।

यह कहते हैं प्राचार्य
कॉलेज प्राचार्य सुतपाल गिरोत्रा इस महाविद्यालय के प्राचार्य के तौर पर स्वयं को गौरवान्वित अनुभव करते हुए बताते हैं कि इस महाविद्यालय ने अपनी तीसरी वर्षगांठ पर ही बहुत सारी उपलब्धियां प्राप्त कर ली हैं। जिसके लिए महाविद्यालय का शैक्षणिक, गैर – शैक्षणिक स्टाफ तथा सभी विद्यार्थियों का योगदान महत्वपूर्ण है। प्राचार्य का कहना है कि वह कॉलेज में मौजूद वर्तमान सुविधाओं के अतिरिक्त छात्राओं के लिए ऐसी सुविधाएं लाना चाहते हैं जिससे यहां पढ?े वाली ग्रामीण अंचल की लड़कियां अपना सर्वांगीण विकास कर सकें। उन्होंने बताया कि कॉलेज में बने मल्टीपर्पज आॅडिटोरियम को वातानुकूलित तथा साउंडप्रूफ करने का कार्य प्रगति चल रहा है। कॉलेज के गेट पर बस क्यू शेल्टर को मंजूरी मिल चुकी है जो शीघ्र ही बन जाएगा इससे छात्राओं को महाविद्यालय आने जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।