Punjab Weather Update : पंजाब में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ सर्दी

0
92
Punjab Weather Update : पंजाब में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ सर्दी
Punjab Weather Update : पंजाब में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ सर्दी

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 12 जिलों में बारिश का अलर्ट

Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : नया साल शुरू होते ही प्रदेश में सर्दी का प्रकोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है। एक तरफ तेज हवाएं चल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ सूर्य देवता भी दर्शन नहीं दे रहे। जिसके चलते दिन और रात का तापमान लगातार कम हो रहा है। इससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। दूसरी तरफ कृषि वैज्ञानिक सर्दी को फसलों के लिए लाभकारी बता रहे हैं। उनका कहना है कि ठंड से गेहूं व सरसों का फुटाव अच्छा होता है और अच्छी पैदावार होने की उम्मीद बन जाती है।

सामान्य से नीचे तापमान

पंजाब का तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। सबसे अधिक 15.8 डिग्री का पारा संगरूर का दर्ज किया गया। वहीं, अमृतसर का 12.2 डिग्री, लुधियाना का 13.4, पटियाला का 14.0, पठानकोट का 12.5, बठिंडा का 15.3 डिग्री, गुरदासपुर का 13.5, बरनाला का 12.6 डिग्री, फिरोजपुर का 12.3 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की वृद्धि रही। सबसे कम 4.4 डिग्री का पारा बठिंडा का दर्ज किया गया। अमृतसर का न्यूनतम पारा 7.8 डिग्री, लुधियाना का 8.8 डिग्री, पटियाला का 7.6 डिग्री, पठानकोट का 9.1 डिग्री दर्ज किया गया।

बुधवार को आठ जिलों में चली शीतलहर

बुधवार को पंजाब के 8 जिलों में सीवियर कोल्ड डे रहा। इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, बठिंडा, मुक्तसर, रूपनगर, मोहाली व फतेहगढ़ साहिब शामिल हैं। वहीं बाकी के 14 जिलों में कोल्ड डे रहने के साथ घनी धुंध भी छाई रही। मौसम विभाग के मुताबिक 4 जनवरी से पंजाब में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। विभाग ने पंजाब के 12 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, जहां इस विक्षोभ के असर के चलते मौसम दोबारा अपने मिजाज बदलेगा। इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, लुधियाना, रूपनगर, एसएएस नगर व फतेहगढ़ साहिब जिले शामिल हैं। इन जिलों में तीन दिन बारिश की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : केवल इच्छा शक्ति से जिंदा हैं डल्लेवाल : चिकित्सक

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में विदेशी युवाओं से ठगी, दो ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार