Record 496 corona cases in one day, total patient 4448: हरियाणा में एक दिन में रिकॉर्ड 496 कोरोना केस, कुल मरीज 4448

0
346

चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना के निंरतर नए मामले आने का सिलसिला नहीं थम रहा है। 7 जून को प्रदेश में अब तक रिकार्ड एक दिन में सबसे ज्यादा 496 मरीज रिपोर्ट होने से हड़कंप मच गया है। इनमें से सबसे ज्यादा मरीज 230 मरीज अकेले गुरुग्राम में रिपोर्ट हुए हैं तो 73 मरीज सोनीपत में। वहीं फरीदाबाद में 56 केस तो रोहतक और नारनौल में 25-25 लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई है। नूहं में 17, भिवानी में 15 और पानीपत में 11 नए मामले आए हैं। करनाल में, अंबाला 7 और पंचकूला व फतेहाबाद में पांच-2 नए केसिज आए हैं। हिसार में 4, रिवाड़ी 3, झज्जर 2 तो जींद, यमुनानगर और सिरसा में कुल 3 नए मामले आए हैं। प्रदेश में अब तक 4448 मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 1474 को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया चा चुका है जबकि 2946 का फिलहाल इलाज जारी है। वहीं 34 की हालत गंभीर है, जिनमें से 19 ऑक्सीजन और 15 वेंटिलेटर पर हैं।