Record 42 percent increase in income from real estate registries in the month of June:जून महीने में जमीन जायदाद की रजिस्ट्रियां से आमदन में रिकार्ड 42 प्रतिशत विस्तार

0
94
जून महीने में जमीन जायदाद की रजिस्ट्रियां से आमदन में रिकार्ड 42 प्रतिशत विस्तार
जून महीने में जमीन जायदाद की रजिस्ट्रियां से आमदन में रिकार्ड 42 प्रतिशत विस्तार

चंडीगढ़ (आज समाज)। पंजाब सरकार ने एक ओर प्राप्ति दर्ज की है। पंजाब में जमीन- जायदाद की रजिस्ट्रियां से पंजाब सरकार के खजाने में जून 2024 दौरान रिकार्ड 42 प्रतिशत ज्यादा आमदन आई है। राजस्व मंत्री ब्रहम शंकर जिंपा ने कहा है कि पंजाब निवासियों को पारदर्शी, साफ- सुथरा और •ा्रष्टाचार मुक्त सेवाएं देना मुख्य मंत्री •ागवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार का मुख्य लक्ष्य है और इससे राज्य की आमदन में लगातार विस्तार हो रहा है। जिंपा ने बताया कि जून 2024 में स्टैंप और रजिस्ट्रेशन अधीन पंजाब सरकार को 452. 96 करोड़ रुपए की आमदन हुई है जो कि साल 2023 के जून महीने की अपेक्षा 42 प्रतिशत ज्यादा है।

जून 2024 में यह आमदन 319. 33 करोड़ रुपए थी। जिंपा ने बताया कि मई 2024 में •ाी 526.36 करोड़ रुपए सरकारी खजाने में आए जबकि मई 2023 में यह रकम 430.63 करोड़ रुपए थी। पिछले साल के मुकाबले यह विस्तार 22 प्रतिशत बनता है। उन्होंने कहा कि राज्य की आमदन में लगातार विस्तार हो रहा है और स्टैंप और रजिस्ट्रेशन के तहत बड़ी रकम सरकार के खजाने में आ रही है। उन्होंने कहा कि राजस्व वि•ााग के काम को •ा्रष्टाचार मुक्त करने के लिए पंजाब सरकार पहले दिन से ही सार्थक प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में हकूमत सं•ाालने के बाद मुख्य मंत्री •ागवंत सिंह मान ने •ा्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया था जिसके सार्थक नतीजे सामने आ रहे है। उन्होंन बताया कि राजस्व वि•ााग के कामों संबंधित शिकायत दर्ज करवाने के लिए •ाी नंबर जारी किया गया है। एनआरआई राजस्व वि•ााग संबंधित अपनी शिकायतें नंबर पर दर्ज करवा सकते हैं।

यह नंबर सिर्फ लिखित शिकायत के लिए है। उन्होंने कहा कि लोगों को तंग परेशान करने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और अपील की कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी जायज काम करने के लिए अपमानित करता है या राजस्व वि•ााग के कामों संबंधित लोगों को कोई शिकायत है तो वह हेल्प लाइन नंबरों पर बेझिझक शिकायत दर्ज करवाए। जिंपा ने पंजाब निवासियों को यह •ाी अपील की कि राजस्व वि•ााग के साथ संबंधित किसी •ाी काम को करवाने के लिए किसी •ाी अधिकारी या मुलाजिम को रिश्वत न दी जाए और यदि कोई रिश्वत मांगता है तो इसकी रिपोर्ट तुरंत की जाए। उन्होंने कहा कि •ा्रष्ट अधिकारियों और मुलाजिमों को किसी •ाी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।