महेंद्रगढ़ : महासर में क्षतिग्रस्त सैन समाज मंदिर का किया जाए पुनर्निर्माण

0
471
The head of the Halka San society
The head of the Halka San society

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
अटेली के गांव महासर में पिछले दिनों आई तेज बारिश के कारण सैन समाज मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था। प्राकृतिक आपदा के आने से मंदिर क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षेत्र के पूरे सैन समाज में मायूसी छाई हुई है। हल्का सैन समाज महेंद्रगढ़ के प्रधान सुन्दरलाल आसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर बरसों पुराना है जो गांव महासर माता मंदिर के प्रांगण में स्थापित है बीती 20 जुलाई को तेज बारिश के कारण इस मंदिर का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। उनकी कार्यकारिणी ने मौके पर जाकर ग्रामीणों के साथ इसका अवलोकन किया। इस प्राकृतिक प्रकोप से जो यह घटना हुई है इससे समाज में मायूसी छाई हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से आग्रह है कि जल्द से जल्द इस पर संज्ञान लेते हुए समाज की इस धरोहर का पुनर्निर्माण करवाया जाए। इस मौके पर हंस राज सैन, सत्यनारायण सैन, पवन सैन, सहित गांव के लोग मौजूद थे।