HEADLINES :
- सीबीएसई पाठ्यक्रम से हरियाणा प्रदेश में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के बोर्ड एग्जाम लेने के बारे में करेंगे पुर्नविचार
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
Reconsidered For Board Exam Of Class VIII: हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके जगाधरी स्थित कार्यालय पर बहुत बड़ी संख्या में वो अभिभावक मिलने के लिए पहुंचे। अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल के सम्मुख समस्या रखी की सीबीएससी के हर स्कूल का पाठ्यक्रम अलग है।
हर स्कूल में एनसीईआरटी की पुस्तकें नहीं लगी हुई हैं। लगभग हर स्कूल ने अलग-अलग प्राईवेट पब्लिकेशन की पुस्तकें पढ़ाई के लिए लगवाई हुई है। ऐसे में अगर बोर्ड पेपर लेता है तो यह सभी बच्चों के लिए संभव नहीं होगा कि वह उसकी तैयारी कर पाएंगे।
वर्तमान में पेपर बोर्ड द्वारा लेना ठीक नहीं Reconsidered For Board Exam Of Class VIII
सीबीएसई से सम्बंधित ज्यादातर विद्यालयो में सीबीएसई पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्राइवेट पब्लिकेशन की पुस्तकें लगी हुई है। जिन्हें विद्यार्थियों ने पढ़ा है। यह पुस्तक लगभग हर विद्यालय में अलग-अलग होती हैं। ऐसे में एक जैसा पेपर बोर्ड द्वारा लेना वर्तमान में ठीक नहीं है। जब बच्चों ने तैयारी प्राइवेट पब्लिकेशन की पुस्तकों की है तो बच्चे एनसीईआरटी पाठ्यक्रम का पेपर कैसे दे पाएंगे।
पूरे पाठ्यक्रम का एक साथ पेपर लेना ठीक नहीं Reconsidered For Board Exam Of Class VIII
अभिभावकों ने बताया कि स्कूलों में बच्चों ने तैयारी सेमेस्टर सिस्टम के हिसाब से की हुई है। ऐसे में पूरे पाठ्यक्रम का एक साथ पेपर लेना अब ठीक नहीं है। अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल से गुहार लगाते हुए कहा कि इस साल एकदम से साल के अंत में ऐसे बोर्ड की परीक्षा लेना ठीक नहीं है। रअगर आप अगले सत्र के शुरू में ही घोषणा कर देंगे की आठवीं कक्षा का बोर्ड का एग्जाम होगा तो हम इस पर कोई आपत्ति नहीं है। हम उस निर्णय का स्वागत करेंगे।
अधिकारियों से बात करेंगे: कंवरपाल
अभिभावकों की बात सुनकर शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल ने कहा कि वह इस बारे में अधिकारियों से बात करेंगे व निर्णय पर पुनर्विचार करेंगे। Reconsidered For Board Exam Of Class VIII:
इस दौरान उपस्थित रहे Reconsidered For Board Exam Of Class VIII
इस दौरान लक्ष्य बिंद्रा, कपिल मनीष गर्ग ,पूजा,राजेश,ज्योति, सविता,सोनिया, प्रियंका, मीनाक्षी, स्नेहा,संगीता,दीपक,भावना,मुके श, विनीता सहित सैंकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
Reconsidered For Board Exam Of Class VIII
Also Read : पोक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराधी को कठोर सजा देने का प्रावधान : रंजन शर्मा : Punishment Provision In POCSO Act
Also Read : India-UAE Trade Deal भारत और यूएई के बीच मुक्त व्यापार समझौता, इन सेक्टर्स के निर्यात में आएगी तेजी