शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश, सभी जिलों के अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है। भीषण ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों में 15 दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित किया हुआ है। लेकिन बहुत से निजी स्कूलों खुल रहे है। स्कूल स्टाफ के साथ-साथ बच्चों को भी स्कूल में बुलाया जा रहा है। जोकि नियमों के खिलाफ है। शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर सभी जिला अधिकारियों से ऐसे स्कूलों की रिपोर्ट मांगी है।
पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर शीतकालीन छुट्टियों के दौरान कोई स्कूल खोलता है तो उसके खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उस स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश भी की जा सकती है। किसी भी अप्रिय घटना के लिए स्कूल खुद जिम्मेदार होगा। इन आदेशों को सख्ती से लागू किया जाए।
केवल 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल के लिए जा सकता है बुलाया
निदेशालय ने आदेश में कहा था कि 1 से 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। 16 जनवरी को स्कूल खोले जाएंगे। आदेश में यह भी कहा गया था कि इन छुट्टियों के दौरान सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड आदि के नॉर्म्स के अनुसार बोर्ड कक्षाओं (10वीं और 12वीं) के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल में बुलाया जा सकता है। ये आदेश सरकारी और प्राइवेट, दोनों ही स्कूलों पर लागू किए गए थे।
यहां खुले मिले स्कूल
महेंद्रगढ़ जिले में शीतकालीन छुट्टियों के पहले दिन ही स्कूल खुले हुए थे। जिनमें 9वीं से 12वीं तक की क्लास लगाकर पढ़ाई कराई जा रही थी। भिवानी जिले के बवानीखेड़ा में 1 जनवरी को क्रैच सेंटर खुला मिला था। इस मामले में सीडीपीओ ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि उनके पास क्रैच बंद करने के आदेश नहीं पहुंचे। वह इस बारे में डिप्टी कमिश्नर से बात करेंगी।
ये भी पढ़ें : PM Modi News: दिल्ली के विकास के लिए आज एक महत्वपूर्ण दिन : प्रधानमंत्री