नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर की कृष्णा कॉलोनी (वार्ड नंबर 2) में रामायण के संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं हवन पूजन का आयोजन करवाया गया । श्रीमती कमला सैनी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री भोलाराम सैनी के सानिध्य में करवाए गए इस कार्यक्रम के यजमान श्री प्रकाश सैनी एवं श्रीमती सुनीता सैनी सपरिवार थे जबकि दरबार का पूजन पंडित राजन शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चारण से करवाया ।कार्यक्रम का आगाज श्री आदर्श संकीर्तन मंडल महेंद्रगढ़ के संचालक अमरसिंह सोनी के द्वारा गणेश वंदना “हमारे विघ्न करो सब दूर गजानंद गौरी के नंदा” गाकर किया गया। उन्होंने बालाजी के और भी अनेक भजन
1. हनुमत राज रहो आसन पर ….
2.लहर लहर लहराए रे झंडा बजरंगबली का……
3.महावीर बली बजरंग बली …..
आदि गाकर रामायण की सुंदर चौपाइयों का वर्णन किया । गायकार सोनू सोनी ने “अब हर घर में रावण बैठा इतने राम कहां से लाऊं” तथा गायकार दिनेश भगत ने “छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना” आदि भजनों से अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुति दी। अन्य कलाकार सतीश सोनी एवं मोहित कुमार ने भी अपनी संगीतकला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस बीच भव्य दरबार एवं साउंड की भी लोगों ने बहुत सराहना की।
इस अवसर पर नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी, नगर पार्षद अशोक सैनी, पार्षद प्रतिनिधि चेतन राव, आनंद मैरिज पैलेस के चेयरमैन भगवानदास सैनी, रमेश सैनी, सुभाष सैनी, पटवारी हनुमान सैनी, अशोक कुमार, कैलाश सैनी, प्रहलाद राय सैनी, ओमप्रकाश सैनी, अनिल शर्मा, लालचंद, पंकज यादव, संदीप कुमार, योगेश कुमार, अजय सैनी, रवि सैनी, नीरज कुमार, प्रतीक सैनी, नक्षत्र सैनी, गौरव सैनी, सरोज देवी, सुनीता देवी, प्रमिला देवी, दीया सैनी, हर्षिता सैनी सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : एनडीआरआई डेयरी मेले के सुरक्षा प्रबंधों में बड़ी चूक, तीन पत्रकारों पर हुआ हमला
यह भी पढ़ें : पैन-आधार को 30 जून 2023 तक लिंक करना अनिवार्य-डीसी