शाम के नाश्ते में बनाये पालक ओट्स वड़ा

0
245
Recipe for Palak Oats Vada
Recipe for Palak Oats Vada

आज समाज डिजिटल, अंबाला :
शाम की भूख को शांत करने के लिए आसान तरीके से बनाये पालक ओट्स वड़ा। वड़ा की कई रेसिपी आपने ट्राय की होगी, लेकिन क्या आपने हेल्दी और टेस्टी पालक ओट्स वड़ा की रेसिपी ट्राय की है. ये हेल्दी और टेस्ट रेसिपी आप आसानी से फैस्टिव सीजन में अपनी फैमिली और फ्रैंड्स के लिए बना सकती हैं.तो आईये जानते है पालक ओट्स वड़ा बनाने का तरीका ..

बनाने की सामग्री

  • 100 ग्राम पालक के मुलायम पत्ते
  • 3/4 कप ओट्स
  • 1/4 कप मूंग दाल पाउडर
  • 1/4 कप ब्रैडक्रंब्स
  • 1 छोटा चम्मच अदरक व हरीमिर्च पेस्ट
  • 1/2 कप आलू उबले व मैश किए
  •  थोड़ी सी धनियापत्ती कटी
  • 1 बड़ा चम्मच दही, डीप फ्राई करने के लिए रिफाइंड औयल, लालमिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, चाटमसाला
  • नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

ओट्स को तवे पर हलका सा भूनें और ठंडा कर के मिक्सी में पीस लें. पालक के पत्तों को धो कर बारीक काटे लें. फिर बाकी सारी सामग्री मिलाएं. नीबू के बराबर थोड़ाथोड़ा मिश्रण ले कर गोल करें. फिर हाथ से थोड़ा चपटा करें और उंगली से बीच में छेद कर लें. गरम तेल में धीमी आंच पर ओट्स बड़ा सुनहरा होने तक फ्राई कर लें. चटनी या सौस के साथ सर्व करें.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस में नहीं है गुटबाजी, आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी : अशोक अरोड़ा

यह भी पढ़ें : स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक व्यापार करवाने वाले आरोपियों व दुकान मालिकों के खिलाफ की कार्रवाई

यह भी पढ़ें : कंसीलर से पाएं चमकती व बेदाग त्वचा

Connect With Us: Twitter Facebook