गांव ढाढोत की आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं के बीच हुई रेसिपी प्रतियोगिता

0
223
Recipe competition among women in village Dhadhot's Anganwadi center
Recipe competition among women in village Dhadhot's Anganwadi center

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत गांव ढाढोत के आंगनबाड़ी केंद्र में रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

मोटा अनाज, दाल व हरी सब्जियों का प्रयोग करना चाहिए: मुनेश

जिसकी अध्यक्षता आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सीमा देवी के द्वारा की गई। इस दौरान आंगनबाड़ी वर्कर मुनेश की देखरेख में पोषण अभियान के तहत महिलाओं की रेसिपी प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में ममता प्रथम, आंचल द्वितीय और ममता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर आंगनबाड़ी वर्कर मुनेश ने बताया कि हमें हमेशा मोटा अनाज, दाल व हरी सब्जियों का प्रयोग करना चाहिए । उन्होंने उपस्थित महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि हमेशा लोहे की कढ़ाई में सब्जी बनाना चाहिए, जिससे शरीर में आयरन की कमी नहीं रहेगी।

काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी

इस अवसर पर आंगनबाड़ी वर्कर मुनेश, आंगनबाड़ी हेल्पर कमलेश, रोशनी, ममता, आंचल, मनीषा सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

यह भी पढ़ें : गरमी के मौसम में ऐसे करें बेबी केयर