एयरटेल के ग्राहकों के लिए ये रिचार्ज प्लान हुआ महंगा, कीमत सुनकर लगेगा झटका

0
353
Recharge Plan Has Become Expensive For Airtel Customers

आज समाज डिजिटल: Airtel टेलीकॉम कंपनी ने अपने मौजूदा प्लान के टैरिफ बढ़ोतरी में सबसे आगे रहती है। इस बार कंपनी ने ने अपने एक सस्ते मंथली प्लान की कीमत को बढ़ा दिया है। दरअसल, कंपनी ने अपने मौजूदा 99 रुपये वाले मंथली प्लान की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। आइए जानते हैं इसके डिटेल्स के साथ जानकारी। Airtel कंपनी ने अपने 99 रुपये प्लान की कीमत में 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब कंपनी 99 रुपये के प्रीपेड प्लान की जगह 155 रुपये वाला प्लान लेकर आई है।

1GB का डेटा और 300 एसएमएस की सुविधा

एयरटेल के इस नए 155 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है, जिसमें लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग भी शामिल है। इसके अलावा प्लान में 1GB का डेटा और 300 एसएमएस की सुविधा भी प्राप्त की जा रही है। हालांकि यह प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। अब तक कंपनी के प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता प्लान 99 रुपये वाला था। यह प्लान एयरटेल यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 200MB का डेटा और 99 रुपये का टॉक-टाइम देता है। कॉलिंग के लिए यूजर्स के 2.5 पैसे प्रति सेकेंड शुल्क में लिया जाता है।

99 रुपये के प्लान को हटाकर अब नया 155 रुपये वाला प्लान रोलआउट

कंपनी ने 99 रुपये के प्लान को हटाकर अब नया 155 रुपये वाला प्लान रोलआउट किया है। लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले समय में कंपनी इस प्लान को दूसरे अन्य राज्यों में भी पेश कर सकती है। आपको बता दें कि हाल ही में Airtel कंपनी ने अपने ज्यादातर प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स से Disney+ Hotstar ओटीटी बेनेफिट्स को हटा दिया है। Airtel कंपनी अब अपने केवल दो ही प्लान्स में Disney+ Hotstar ओटीटी बेनेफिट ही प्रोवाइड कर रही है।

इन प्लान की कीमत 499 रुपये और 3359 रुपये की मौजूद है। इसके अलावा, जिन प्लान से इस बेनेफिट को रिमूव किया गया है, वो हैं- 181 रुपये वाला प्लान, 399 रुपये वाला प्लान, 599 रुपये वाला प्लान, 839 रुपये वाला प्लान और 2,999 रुपये वाला प्लान। वहीं एयरटेल ने दावा किया है कि इस साल के अंत तक सभी प्रमुख महानगरों और प्रमुख शहरों में 5 जी सर्विस की शुरुआत तक कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें :  Weather Report : पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अनुमान, मैदानों में अभी रहेगा कोहरा

ये भी पढ़ें :  Mansukh Mandaviya On Coronavirus : कोविड से निपटने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

Connect With Us: Twitter Facebook