Received three-year sentence for wasting Corona’s vaccine: कोरोना की वैक्सीन बर्बाद करने पर मिली तीन साल की सजा

0
397
covid-19-vaccine
covid-19-vaccine

इस कोरोना महामारी काल में कोरोना की वैक्सीन बर्बाद करने को लेकर फार्मासिस्ट को तीन साल कैद की सजा सुनाई गई। विस्कोंसिन के एक पूर्व फार्मासिस्ट ने कोरोना वैक्सीन की 500 डोज बर्बाद की थी जिसे लेकर मंगलवार को उसे अदालत ने तीन साल जेल की सजा सुनाई गई। स्टीवन ब्रांडेनबर्ग 46 वर्षीय हैंऔर फरवरी में ही अपना अपराध स्वीकार कर चुके हैं। ब्रांडेनबर्ग ने माना था कि मिलवॉकी के उत्तर में स्थित आॅरोरा मेडिकल सेंटर में उसने मॉडर्ना के टीकों को कई घंटे तक रेफ्रिजरेटर से बाहर रखा था। वह अपने किए पर शर्मिंदा था और उसने अपने परिवार, समुदाय और सहकर्मियों से अपनी गलती के लिए माफी मांगी। उसने कहा कि वह ”बहुत शमिंर्दा है तथा जो कुछ उसने किया, उसकी जिम्मेदारी लेता है। आॅरोरा ने बताया कि बेकार किए गए ज्यादातर टीकों को नष्ट कर दिया गया हालांकि तब तक 57 लोगों को इनमें से कुछ टीके लगाए जा चुके थे। माना जा रहा है कि ये खुराकें अब भी प्रभावी हैं। लेकिन इन्हें लेकर कई सप्ताह तक चली अनिश्चितता की स्थिति से टीका लेने वाले चिंतित हो गए थे