भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा कद
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव से पहले व चुनाव के दौरान पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं की भाजपा में अब एंट्री नहीं होगी। भाजपा ने चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवारों व पार्टी की नीतियों से हटकर काम करने वाले नेताओं की भी सूची तैयार कर ली है। इन नेताओं को पार्टी व संगठन में किसी भी तरह की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। भाजपा अपने समर्पित कार्यकताओं को ही महत्व देगी। ताकि उनक मनोबल बढ़े और वह पार्टी की मजबूती के लिए ओर अधिक मेहनत करें। भाजपा ने यह निर्णय चुनाव में हारे उम्मीदवारों से विचार-विमर्श करके लिया है। भाजपा के बहुत से नेता टिकट न मिलने के कारण चुनाव से पहले पार्टी छोड़कर अन्य दलों में शामिल हो गए थे। वहीं कुछ नेताओं ने पार्टी के अंदर रहकर विरोधियों की मदद की।
चुनाव के दौरान पार्टी छोड़कर गए नेता अब सरकार बनने पर फिर से भाजपा में आने के लिए एंडी चोटी का जोर लगा रहे है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बागियों और भितरघातियों की जिला स्तर पर विधानसभावार बना ली है। चुनाव के समय में भाजपा उम्मीदवारों को हराने में कांग्रेस का सहयोग करने वाले अधिकारियों की भी सूची तैयार की जा चुकी है। भाजपा की संगठनात्मक बैठकों में इस बात पर आम सहमति बन चुकी है कि किसी भी बागी को फिलहाल पार्टी में वापस नहीं लिया जाएगा और किसी भी भितरघाती को सरकार अथवा संगठन में महत्वपूर्ण पद पर कोई जिम्मेदारी नहीं प्रदान की जाएगी।
बागियों और भितरघातियों के लिए भाजपा में कोई जगह नहीं
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली सार्वजनिक रूप से कह चुके है कि बागियों और भितरघातियों के लिए फिलहाल भाजपा में कोई जगह नहीं है। जिन लोगों ने पार्टी में रहकर भितरघात किया है, उन नेताओं को भी संगठन अथवा सरकार में किसी तरह की जिम्मेदारी न मिले, इस प्रकार की योजना बनाई गई है। ऐसी सूची भी बनी है, जिन्होंने पार्टी में रहते हुए पार्टी प्रत्याशी की मदद नहीं की और पार्टी के विरोध में काम किया। संगठन में चुनाव लड़े प्रत्याशियों, संगठन के पदाधिकारियों और सामाजिक संगठनों से फीडबैक लिया जा चुका है।
ये भी पढ़ें : सीआरपीएफ के अधिकारी ने किया शहीद की बेटी का कन्यादान