Haryana Assembly Election: पूर्व भाजपा मंत्री के बगावती तेवर, समर्थकों के बीच पहुंचे रामबिलास शर्मा

0
204
पूर्व भाजपा मंत्री के बगावती तेवर, समर्थकों के बीच पहुंचे रामबिलास शर्मा
पूर्व भाजपा मंत्री के बगावती तेवर, समर्थकों के बीच पहुंचे रामबिलास शर्मा

टिकट कटने का डर, वर्करों की नारेबाजी

Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पूर्व मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा के आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी है। रामबिलास शर्मा बैठक में पहुंच गए हैं। उनके आते ही समर्थकों ने उनको फूलों की मालाएं पहनाई और जोरदार नारेबाजी की। मंत्री को खुद की टिकट कटने का खतरा सता रहा हैं और इसी को देखते हुए उन्होंने अपने वर्करों की बैठक बुलाई है। पहली लिस्ट में महेंद्रगढ़ से उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई। पार्टी ने इसे होल्ड कर लिया। रामबिलास शर्मा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत भाजपा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, राव इंद्रजीत जिंदाबाद के नारों से की।

सुबह ही जुटने लगे थे समर्थक

शुक्रवार सुबह ही उनके आवास पर कार्यकर्ता पहुंचना शुरू हो गए हैं। कार्यकतार्ओं के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है और टैंट भी लगाया गया है। अच्छी खासी संख्या रामबिलास के समर्थक यहां जुटे हैं और अभी अन्य वर्कर भी पहुंच रहे हैं। रामबिलास शर्मा वर्करों की मीटिंग में वर्तमान हालात पर चर्चा कर क्या कदम उठाते हैं। इस पर भाजपा के अलावा अन्य पार्टियों व आमजन की निगाह टिकी हुई है। लोगों की भीड़ के आगे कुर्सियां कम पड़ गई तो और कुर्सियां मंगानी पड़ी।

रामबिलास 4 बार रह चुके विधायक

बता दें कि रामबिलास शर्मा हरियाणा बीजेपी के सीनियर नेताओं में से एक हैं। पार्टी के बुरे दौर में भी शर्मा बीजेपी से 4 बार विधायक चुने गए। उनके साथ कैबिनेट में रहे पूर्व गृहमंत्री अनिल विज को 67 प्रत्याशियों की पहली सूची में अंबाला कैंट सीट से टिकट मिल चुकी हैं, लेकिन रामबिलास शर्मा का इस सूची में नाम नहीं हैं। जिससे उनकी टेंशन बढ़ चुकी है।