सीएम का 31 मार्च, 2022 तक छूट देने के ऐलान
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
रेहड़ी-फड़ी वालों की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के फल और सब्जियों की परचून मंडियों में उनको उपभोक्ता दरों (यूजर चार्जिज) में मौजूदा वित्तीय साल के बाकी रहते 7 महीनों के समय के लिए छूट देने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने यह फैसला पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह की तरफ से उठाए मामले के उपरांत लिया, जिन्होंने मुख्यमंत्री के साथ उनकी सरकारी रिहायश पर मुलाकात की।
लाल सिंह की तरफ से उठाए इस मसले पर कार्रवाई करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने परचून मंडियों का उपभोक्ता दरों से 1 सितंबर, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक छूट देने का फैसला लिया। लाल सिंह के मुताबिक राज्य भर की मार्केट कमेटियों की तरफ से चलाई जा रही लगभग फल और सब्जियों की 34 परचून मंडियों के इन रेहड़ी-फड़ी को अति अपेक्षित राहत देने से मंडी बोर्ड के खजाने पर करीब 12 करोड़ रुपए बोझ पड़ेगा। मार्केट कमेटियां मंडियों के बुनियादी ढांचे का प्रयोग करने के एवज में ठेकेदारों के द्वारा उपभोक्ता दरें एकत्रित करती हैं। राज्य में रेहड़ी-फड़ी वालों को सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए 27 मार्केट कमेटियां ई-टेंडरिंग के द्वारा ठेका अलॉट करके उपभोक्ता दरें वसूलती हैं और बाकी कमेटियां निजी तौर पर इन दरों को वसूल करती हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.