नई दिल्ली, Destiny 125: भारतीय मार्केट में टू-व्हीलर सेगमेंट के बिक्री में होंडा से नंबर 1 का स्थान खोने के बाद हीरो मोटोकॉर्प स्कूटर सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। हीरो अपने Destiny 125 स्कूटर को अपडेट करके और अधिक पॉपुलर बनाने जा रहा है। इस स्कूटर के फ्रंट-राइट क्वार्टर की स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं। आइए जानते हैं कि इसमें क्या बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं।

पहले से ज्यादा होगी स्टाइलिश

Destiny 125 को पहले से ज्यादा स्टाइलिश बनाया जा रहा है। नई डेस्टिनी का डिजाइन काफी बेहतरी होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबाकि, फ्रंट एप्रन को काफी हद तक बदला गया है। नए अलॉय व्हील और वेरिएंट के आधार पर आगे की तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिल सकते हैं। पीछे की तरफ नए एग्जॉस्ट कवर के साथ मिनिमल साइड बॉडी पैनल देखने के लिए मिल सकता है। नए Destiny 125 में टेल लाइट्स और रियर टर्न इंडिकेटर्स को बेहद स्लीक बनाया गया है। Destiny 125 स्पोर्टी लुक में आ सकती है, अगर ऐसा होता है तो इसमें पिलियन बैकरेस्ट को नए डिजाइन में देखने के लिए मिल सकता है। बाहरी फ्यूल फिलर ढक्कन को भी सामने आए डिजाइन में देखने के लिए मिला है। इतना ही नहीं एप्रन के पीछे बड़ा स्टोरेज हटाकर एक छोटा क्यूबी दिया गया है। जहां पर कोई अपना फोन रख सकता है।

इन फीचर्स से हो सकता है लैस

हीरो के नए Destiny 125 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी पहले की तरह मिलेगा। इसके अलावा नए डिजाइन ट्रेडमार्क, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक TFT स्क्रीन दी जा सकती है। इसके साथ ही LED हेडलाइट्स, USB चार्जिंग पोर्ट, बूट लैंप, फ्रंट डिस्क ब्रेक, i3S स्टॉप स्टार्ट सिस्टम होगा। इसके इंजन की बात करें तो यह 124.6cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन के साथ आ सकता है, जो 9 bhp की पीक पावर और 10.36 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।

कीमत

हाल में आने वाला हीरो Destiny 125 प्राइम और Destiny 125 के मुकाबले नए की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकता है, लेकिन यह अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी कम कीमत पर आ सकती है। अंदाजा लगाया जा रगा है कि यह स्कूटर सितंबर 2024 में फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च हो सकता है।