Realme Note 60x तगड़े फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर सभी डिटेल्स

0
95
Realme Note 60x तगड़े फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर सभी डिटेल्स

Realme Note 60x : Realme ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Realme Note 60x को आधिकारिक तौर पर फिलीपींस में लॉन्च कर दिया है। लंबे समय से चर्चाओं में रहे इस फोन की लॉन्चिंग के साथ ही इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है।

कीमत और उपलब्धता

Realme Note 60x को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत PHP 4,799 (लगभग ₹7,000) रखी गई है। यह स्मार्टफोन दो रंग विकल्पों—वाइल्डरनेस ग्रीन और मार्बल ब्लैक में उपलब्ध है।

Realme Note 60x के स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले:
    6.74-इंच HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) स्क्रीन

    • 90Hz रिफ्रेश रेट
    • 180Hz टच सैंपलिंग रेट
    • 560 निट्स पीक ब्राइटनेस
    • लो ब्लू लाइट एमिटिंग आई कम्फर्ट मोड
  • प्रोसेसर और रैम:
    • Unisoc T612 प्रोसेसर
    • 4GB रैम (12GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट)
    • 64GB स्टोरेज (2TB तक एक्सपेंडेबल)
  • कैमरा:
    • 8MP रियर कैमरा
    • 5MP फ्रंट कैमरा
  • बैटरी और चार्जिंग:
    • 5,000mAh बैटरी
    • 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट
    • USB टाइप-C पोर्ट
  • सॉफ्टवेयर:
    • Android 14-बेस्ड Realme UI 5.0
  • फीचर्स:
    • रेनवाटर स्मार्ट टच (गीले हाथों से फोन ऑपरेट करने की सुविधा)
    • मिनी कैप्सूल 2.0 (नोटिफिकेशन के लिए डायनामिक आइलैंड जैसा फीचर)
    • IP54 रेटिंग (धूल और छींटों से बचाव)
  • कनेक्टिविटी:
    • 4G, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.0
    • GPS, GLONASS, BDS, गैलीलियो
    • 3.5mm ऑडियो जैक
  • साइज और वजन:
    • माप: 167.26 x 76.67 x 7.84 मिमी
    • वजन: 187 ग्राम