Realme Narzo N61: इस दिन हो रहा लॉन्‍च, ऐसे होंगे फीचर्स

0
136
Realme Narzo N61: इस दिन हो रहा लॉन्‍च, ऐसे होंगे फीचर्स
Realme Narzo N61: इस दिन हो रहा लॉन्‍च, ऐसे होंगे फीचर्स

Realme कंपनी ने अपने नरजो सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने का अनाउंसमेंट कर दिया है। Realme इस स्मार्टफोन 29 जुलाई को लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Realme Narzo N61 होने वाला है।

ब्रांड ने टीजर में इस स्मार्टफोन का डिजाइन और इसके कुछ मेन स्पेसिफिकेशनएस की जानकारी सामने ला दी है। तो चलिए इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी डिटेल्स को अच्छे से जानते हैं।

Realme Narzo N61 के फीचर्स

बात की जाए जो स्मार्टफोन के कुछ मैन फीचर्स के बारे में तो Realme Narzo N61 में आपको ArmorShell Protection मिलने वाला है। कंपनी का यह कहना है कि यह हर तरह के हार्ड एनवायरमेंट से आसानी से बचाता है।

इस स्मार्टफोन मैं आपको TÜV Rheinland द्वारा प्रमाणित भी किया गया है। इसका मतलब ये है के स्मार्टफोन काफी मजबूत होने वाला है। Realme Narzo N61 में आपको 4 साल तक का उपडेट मिलने की बात अब तक सामने आई है।

बात की जाए इस शानदार स्मार्टफोन के लॉन्चिंग के बारे में तो Realme Narzo N61 को इंडिया में 29 जुलाई को लॉन्च किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को दोपहर 12:00 लॉन्च किया जाएगा। इसके टीजर में इस स्मार्टफोन के इमेज हल्के नीले रंग और पैटर्न वाले बैक पैनल के साथ दिखाया गया है।

इस स्मार्टफोन में आपको चमकदार इफेक्ट देखने को मिल सकता है जो इस स्मार्टफोन के डिजाइन को काफी ज्यादा प्रीमियम बना देता है। इस स्मार्टफोन में आपके फ्लैट एज और बैक साइड की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ डबल कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है।

डिस्प्ले और प्रोसेसर

बात की जाए इस शानदार स्मार्टफोन Realme Narzo N61 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में तो यह स्मार्टफोन Realme Narzo N61 जून में लॉन्च हुए Realme C61 का रिब्रांड वर्शन होने वाला है, तो चलिए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस को जानते हैं।

इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले मिलने वाली है, जिसकी रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सेल हो सकती है। इस स्मार्टफोन में आपको Unisoc T612 का पावरफुल प्रोसेसर भी दिया जा सकता है, जो की स्मार्टफोन को काफी लाजवाब परफॉर्मेंस प्रोवाइड कर सकता है।