Realme Narzo N55 स्मार्टफोन लॉन्च, 64MP का दमदार कैमरा, पॉवरफुल बैटरी, जानिए कितनी है कीमत

0
602
Realme Narzo N55 Launched

आज समाज डिजिटल, Realme Narzo N55 Launched : चीन की लोकप्रिय कंपनी Ralme ने भारत में मिनी कैप्सूल फीचर के साथ को Narzo N55 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिय गया है। ये फीचर कंपनी के Realme C55 में दिखाया गया था, जोकि आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) लाइनअप पर डायनेमिक आइलैंड फीचर से काफी मिलता जुलता है।

बता दें कि Realme Narzo N55 स्मार्टफोन की Realme N-सीरीज़ में पहला है। इसे 18 अप्रैल से Realme की वेबसाइट ई-कॉमर्स साइट Amazon पर खरीदा जा सकेगा। इसका शुरुआती प्राइस 10,999 रुपये है। कंपनी का कहना है कि है कि सिर्फ 29 मिनट में स्मार्टफोन 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। आइए रियलमी नार्जो एन55 स्मार्टफोन की कीमत, उपलब्धता, सेल डेट और स्पेसिफिकेशन्स जानते हैं।

यह 4GB + 64GB और 6GB + 128GB के दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिनके प्राइसेज क्रमशः 10,999 रुपये और 12,999 रुपये हैं। इसे प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकेगा। कंपनी इस स्मार्टफोन पर शुरुआती ऑफर के तहत 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

इस स्मार्टफोन में Mini Capsule फीचर भी दिया गया है जिससे चार्जिंग और डेटा के इस्तेमाल जैसे नोटिफिकेशन मिलेंगे। इसके फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है, जबकि रियर में दो बड़े कैमरा मॉड्यूल हैं। इसका 6.72 इंच IPS LCD पैनल फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 90 Hz का रिफ्रेश रेट देता है। इसके हुड के नीचे MediaTek Helio G88 SoC है जिसके साथ 6 GB तक LPDDR4X RAM और 128 GB की UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन का मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है औऱ इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। (Realme Latest Phone)

बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें 5,000 mAh की बैटरी 33 W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह Android 13 OS पर बेस्ड Realme UI पर चलता है। इसमें साइड पर फिंगप्रिंट स्कैनर दिया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type C पोर्ट है। Realme जल्द ही फ्लिप और फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की लोकप्रियता बढ़ रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस सेगमेंट में Samsung, Vivo, Oppo, Tecno, और Xiaomi पहले से मौजूद हैं। कंपनी ने इससे पहले कोई फोल्डेबल फोन लॉन्च नहीं किया है। Realme ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की कोई स्पेसिफिकेशंस भी नहीं बताई हैं।

ये भी पढ़ें : Vivo Y78 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, Google play Console पर लिस्टिंग में हुए ये खुलासे

ये भी पढ़ें : Apple का भारत में पहला स्टोर 18 अप्रैल को खुलेगा मुम्बई में, दूसरा स्टोर भी हुआ कंफर्म, देखें शानदार तस्वीरें

Connect With Us: Twitter Facebook