Realme Narzo 70 Turbo : आज लॉन्च होगा रियलमी नारजो 70 टर्बो स्मार्टफोन

0
258
Realme Narzo 70 Turbo
Realme Narzo 70 Turbo

मुंबई, Realme Narzo 70 Turbo : चीनी टेक कंपनी रियलमी बजट सेगमेंट में एक और स्मार्टफोन ‘रियलमी नारजो 70 टर्बो’ आज (9 सितंबर) लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा, 6.67 इंच का ओलेड डिस्प्ले मिल सकता है। ​​​​​​कंपनी ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। साथ ही एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट मिलेगा। भारती बाजार में कंपनी इसे तीन रैम और तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश कर सकती है। यहां इसकी शुरुआती 20,000 रुपए हो सकती है। बैटरी और प्रोसेसर के अलावा रियलमी ने स्मार्टफोन की कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है।

रियलमी नारजो 70 टर्बो: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले : रियलमी के इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स और रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल हो सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए नारजो 70 टर्बो स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50MP का कैमरा जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा कंपनी दे सकती है।

प्रोसेसर: कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड मीडियाटेक डायमेंसिटी 70 प्रोसेसर मिलेगा।

बैटरी : कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नारजो 70 टर्बो में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।

रैम और स्टोरेज: कंपनी ने इस सीरीज के पिछले वैरिएंट को देख कर इस स्मार्टफोन में तीन रैम और तीन स्टोरेज ऑप्शन को कॉम्बिनेशन में ला सकती है।