Realme Narzo 50A Prime launch रेआलमी ने किया अपना ये शानदार स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और खासियतें
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :
Realme Narzo 50A Prime launch : रेआलमी ने इंडोनेशिया में अपने नए स्मार्टफोन Realme Narzo 50A Prime को लांच कर दिया है। कंपनी ने इसे 10,600 रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश किया है। इस बजट स्मार्टफोन हमें FHD + डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसके साथ फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है। आइये जानते है इस फ़ोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में।
Specification of Realme Narzo 50A
फोन में कंपनी द्वारा 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन 4GB तक की रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज लैस है। (Realme Narzo 50A Prime launch) प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Unisoc T612 चिपसेट दे रही है।
फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। (Realme Narzo 50A Prime launch) ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI R पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
Price Of Realme Narzo 50A
Realme Narzo 50A Prime की कीमत 4GB/64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए IDR 1,999,000 (करीब 10,600 रुपये) रखी गई है। 128GB स्टोरेज मॉडल IDR 2,199,000 (लगभग 11,700 रुपये) की कीमत में आता है। (Realme Narzo 50A Prime launch) भारत के साथ साथ अन्य वैश्विक बाजारों में हैंडसेट की उपलब्धता और रिलीज का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
Also Read : ओप्पो ने किये अपने ये दमदार बैटरी वाले ईयरबड्स लॉन्च, जानिए कीमत