Realme Narzo 50 Launched जानिए क्या है कीमत ?
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :
Realme Narzo 50 Launched : आये दिन टेक कम्पनिया कुछ न कुछ मार्केट में लॉन्च करती रहती है। हाल में स्मार्टफोन निर्मता कंपनी रियलमी ने अपना एक और नया स्मार्टफोन Narzo 50 को मार्किट में उतारा है। फ़ोन में हमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते है। ख़ास फीचर की बात करे तो फोन में हमें 120Hz का रिफ्रेस्ड रेट मिलता है, साथ ही फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरे और 33W फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। आइए जानते है इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स।
Specificaitons of Realme Narzo 50
स्पेसिफिकैटोन्स की बात करे तो फोन में हमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ 120Hz का रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट दिया गया है। (Realme Narzo 50 Launched) साथ ही फ़ोन में 180Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है। फोन में बहुत ही कम बेज़ल देखने को मिलती है। इसके अलावा फोन में एडॉप्टिव रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट 30Hz, 48Hz, 50Hz, 90Hz और 120Hz दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें Mediatek Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फोन में 6 GB की LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.1 स्टोरेज मिलती है। 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फ़ोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। (Realme Narzo 50 Launched)
Realme Narzo 50 के अन्य फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का है। इसके अलावा फ़ोन में 2MP के दो कैमरे दिए गए हैं। जबकि सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ़ोन में सामने की तरफ 16 MP कैमरा मिलता है। (Realme Narzo 50 Launched) फोन ड्यूल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1V, USB-C, 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आता है। फोन में आउट ऑफ़ दी बॉक्स एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI1 देखने को मिलती है।
Price Of Realme Narzo 50
कीमत की बात करें तो 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 12,999 रुपये रखी गई है। जबकि फोन का 6 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्ट्रोगे वेरिएंट की कीमत लगभग 15,499 रुपये है। फोन को दो कलर ऑप्शन स्पीड ब्लैक और स्पीड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। (Realme Narzo 50 Launched) फोन की पहली बिक्री 3 मार्च 2022 से शुरू होने वाली है। इस फ़ोन को आप Realme India की ऑफिसियल वेबसाइट के साथ साथ Amazon इंडिया की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।
Read Also : Happy Birthday Shahid Kapoor शाहिद कपूर ने कैमरे की ओर देखते हुए एक तस्वीर साझा की
Connect With Us : Twitter Facebook