Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन 240W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ जल्द होगा लाॅन्च, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशंस और खासियतें

0
450
Realme GT Neo 5 SE Smartphone

आज समाज डिजिटल, Realme GT Neo 5 SE Smartphone :  Realme ने कुछ समय पहले ही अपने नए स्मार्टफोन GT Neo 5 को चीन में लॉन्च किया है। कंपनी अब MWC 2023 में अपने अगले फ़ोन Realme GT 3 को लॉन्च करने की तैयारी में है। Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन को 240W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ चीन में लॉन्च किया गया था।

इसके अलावा, Realme GT 3 फोन को MWC 2023 इवेंट के दौरान ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। वहीं, अब कंपनी जल्द ही एक नया फोन लाने की तैयारी में है।

साथ ही हमने आपको Smartprix पर ये भी बताया कि realme ही डायनामिक आइलैंड फ़ीचर के साथ सबसे पहला एंड्राइड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। लेकिन लगता है कि कंपनी ने इस साल अपनी रफ़्तार और तेज़ करने की ठान ली है।

इसीलिए Realme का एक और नया फ़ोन Realme GT Neo 5 SE भी हमें जल्दी ही देखने को मिल सकता है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में एक बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया और ये फ़ोन Snapdragon 7+ Gen 1 के साथ आने वाला पहला फ़ोन भी हो सकता है। इससे पहले यह फोन 3C लिस्टिंग पर भी स्पॉट किया गया था।

Realme GT Neo 5 SE MIIT Spot

ताजा जानकारी के मुताबिक Realme GT Neo 5 SE फोन चीन क Ministry of Industry and Information Technology (MIIT) साइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में भी यह फोन मॉडल नंबर RMX3700 के साथ स्पॉट हुआ है। इससे पहले 3C लिस्टिंग में भी फोन मॉडल नंबर RMX3700 के साथ लिस्ट किया गया था। लेटेस्ट लिस्टिंग से फोन के मॉडल नंबर और 5G सपोर्ट से जुड़ी ही जानकारी सामने आई है।

Realme GT Neo 5 SE संभावित फीचर्स

3C लिस्टिंग के जरिए फोन की चार्जिंग डिटेल्स सामने आ चुकी है। लिस्टिंग में जानकारी मिली थी कि यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा।

पुरानी लीक में इस फोन के कई फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। लीक के मुताबिक, रियलमी जीटी नियो 5 एसई फोन में 6.74 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 1 चिपसेट से लैस हो सकता है, जो कि अभी लॉन्च भी नहीं हुआ है।

फोन Android 13 बेस्ड RealmeUI 4.0 पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो 64MP कैमरा सेटअप से लैस होगा। फोन में 5,500mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

वहीं, इस फोन की कीमत प्रीमियम रेंज में होने की संभावना है। फिलहाल, मोबाइल फोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग, फीचर या कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है।

जानिए Realme GT Neo 5 Price

रियलमी ने अपने इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है। GT Neo 5 150W वाले वेरिएंट को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 256GB में पेश किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 30,430 रुपये) है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः CNY 2,699 (लगभग 32,870 रुपये) और CNY 2,899 (लगभग 35,300 रुपये) में मिलेगा।

गौरतलब है कि Realme GT Neo 5 के 240W वेरिएंट को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 16GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 1TB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 (लगभग 38,966 रुपये) है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट CNY 3,499 (लगभग 42,600 रुपये) में मिलेगा।

भी पढ़ें : Oppo Find X6 Series होने जा रही है लॉन्च, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Moto Edge 40 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, रेंडर्स के जरिए सामने आए ये फीचर्स

ये भी पढ़ें : Xiaomi 13 Pro की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से, मिलेंगे ये खास ऑफर्स

ये भी पढ़ें : Moto G Power 2023 : लॉन्च से पहले यहां जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Connect With Us: Twitter Facebook