Realme C75 अंबाला। Realme कंपनी के फोन काफी पसंद किए जाते हैं। Realme के स्मार्टफोन सस्ते होने के साथ-साथ काफी किफायती भी होते हैं। अगर आप Realme के ग्राहक हैं तो हम आपके लिए आज एक बेहतरीन फोन लेकर आए हैं। Realme कंपनी ने बाजार में एक नया फोन लॉन्च किया है।
कंपनी ने बजट-फ्रेंडली C-सीरीज लाइनअप का विस्तार करते हुए चुपचाप C75 को बाजार में लॉन्च कर दिया है। फोन दमदार फीचर्स के साथ आता है। हालांकि, कुछ अहम जानकारियां अभी भी गुप्त रखी गई हैं। तो चलिए आपको फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं-
Realme C75 स्पेसिफिकेशन
Realme C75 में 6.72 इंच का बड़ा IPS LCD फुल HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। फोन में MediaTek का Helio G92 Max चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए C75 में 50MP प्राइमरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के दीवानों के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसमें वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग भी दी गई है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन लेटेस्ट Android 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर चलता है। C75 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जरूरत पड़ने पर क्विक टॉप-अप के लिए फोन 45W वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। C75 पावर बैंक की तरह भी काम करता है,
कीमत और उपलब्धता
Realme ने C75 को वियतनाम में लाइटनिंग गोल्ड और ब्लैक स्टॉर्म नाइट कलर में लॉन्च किया है। फोन की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है। कंपनी जल्द ही C75 को दूसरे मार्केट में भी लाने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें: ब्लैक फ्राइडे सेल से 8000 रुपये से कम में POCO M6 5G का 50MP कैमरा फोन