(Realme 14T) रियलमी कंपनी शुरू से ही काम बजट में जबरदस्त समर्टफोने लॉन्च करती आ रही है और फ़ोन काफी बेहतरीन डिस्काउंट के साथ कूल होते है। ऐसे ही कंपनी का Realme 14 भी काफी जबरदस्त स्मार्टफोन है। सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर फ़ोन के बारे में काफी जानकारी मिली है। इसमें कलर ऑप्शन के साथ ही रैम और स्टोरेज विकल्प के बारे में भी जानकारी मिली है। इसमें मुख्या डिज़ाइन की झलक सामने आई है। जानकारी के मुताबिक Realme 14 5G जल्द ही मौजूदा Realme 14 सीरीज में मिल जाएगा।
Realme 14T डिज़ाइन (संभावित)
जानकारी के मुताबिक फ़ोन ब्लैक, ग्रीन और पर्पल रंगों में मिल सकता हहै। कहा जा रहा है की नलाइन लिस्टिंग में फ़ोन को दिखाया गया था जिसे बाद में हटा दिया गया। कुछ लीक्स के मुताबिक फ़ोन ओब्सीडियन ब्लैक, माउंटेन ग्रीन और लाइटनिंग पर्पल रंग में आएगा। फ़ोन के रियर पैनल के ऊपरी बाएँ कोने पर एक आयताकार रियर कैमरा होने की उम्मीद है। इसमें कैमरा सेंसर 2 होंगे और एक LED फ़्लैश हो सकती है।
50-मेगापिक्सल का प्राइमरी बैक सेंसर हो सकता है। पतले बेज़ल वाली एक फ़्लैट स्क्रीन फ़ोन में होने की उम्मीद है। USB टाइप-C कनेक्टर निचले किनारे पर हो सकती है। स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफ़ोन, सिम ट्रे स्लॉट होंगे।
फ़ोन की स्क्रीन
फ़ोन की स्क्रीन की बात करें तो यह 1,080×2,340 पिक्सल के साथ 6.6 इंच की फुल-एचडी+ होगी इसके आलावा फोन में 100W SuperVOOC चार्जिंग के लिए 5,080mAh की बैटरी हो सकती है। 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा हो सकता है।
जानकरी के मुताबिक डुअल सिम वाले Realme 14T में IP68 और IP69 की डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग होगी। Realme UI 6.0 के साथ आएगा, जो Android 15 पर आधारित है। 6,000mAh की बैटरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स