Realme 13 Pro Series: रियलमी 13 प्रो सीरीज की 30 जुलाई को होगी लांचिंग

0
212
रियलमी 13 प्रो सीरीज की 30 जुलाई को होगी लांचिंग
रियलमी 13 प्रो सीरीज की 30 जुलाई को होगी लांचिंग

मुंबई, Realme 13 Pro Series: चाइनीज टेक कंपनी रियलमी इस 30 जुलाई को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन सीरीज रियलमी 13 प्रो सीरीज 5जी लांच करेगी। कंपनी ने आॅफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोन को टीज करते हुए अपकमिंग लॉन्च इवेंट की जानकारी दी है। रियलमी 13 प्रो सीरीज में कंपनी 2 स्मार्टफोन रियलमी 13 प्रो 5जी और प्रो+ 5जी लॉन्च कर सकती है। कंपनी की ओर से जारी टीजर के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में 50 मेगापिक्सल सोनी छळ-701 और 50 मेगापिक्सल सोनी पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस मिलेगा। स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 25,000 रुपए हो सकती है। इसके अलावा कंपनी के फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में फोन की लगभग सभी जानकारी लीक हो चुकी है। आइए उन्हीं रिपोर्ट के आधार पर एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले : 13 प्रो सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में कंपनी 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का कर्व एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 1800 नीट्स और रेजोल्यूशन 2412़1080 पिक्सल हो सकता है।
रियर कैमरा : कंपनी ने कॉफर्म किया है कि फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए रियलमी 13 प्रो सीरीज में दुनिया का पहला 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-701 और 50 मेगापिक्सल सोनी पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस मिलेगा।
फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 13 प्रो में 16 मेगापिक्सल और रियलमी 13 प्रो+ में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
प्रोसेसर : परफॉर्मेंस के लिए 13 प्रो सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen2 चिपसेट मिल सकता है, जो एंड्रॉयड 14 आपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
बैटरी और चार्जिंग : रियलमी 13 प्रो 5जी सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में कंपनी पावर बैकअप के लिए 33w चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दे सकती है।