नई दिल्ली, Realme 13 5G: चाइनीज टेक कंपनी रियलमी 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे ‘रियलमी 13 5G सीरीज’ स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोन को टीज करते हुए अपकमिंग लॉन्च इवेंट की जानकारी दी है। रियलमी 13 सीरीज में कंपनी 2 स्मार्टफोन रियलमी 13 5G और रियलमी 13+ 5G लॉन्च कर सकती है। कंपनी की ओर से जारी टीजर के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी ने फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी है, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है।
एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : रियलमी 13 5G में कंपनी 6.72 इंच की LTPS डिस्प्ले दे सकती है, जो फुल HD+ को सपोर्ट करेगा। वहीं, रियलमी 13+ 5G में 6.67 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है।
- रियर कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कंपनी दोनों स्मार्टफोन में 50MP का प्रायमरी कैमरा दे सकती है। वहीं, दोनों फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
- सेल्फी कैमरा : वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए रियलमी 13 5G में 16MP और रियलमी 13+ 5G में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।
- बैटरी और चार्जिंग : पॉवर बैकअप के लिए कंपनी दोनों फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,880mAh की बैटरी दे सकती है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है कि 5 मिनट की चार्जिंग के बाद इस फोन में 1 घंटे तक गेम खेला जा सकता है।
एक्सपेक्टेड प्राइस
मीडिया रिपोर्ट की माने तो रियलमी 13 सीरीज को कंपनी 20,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है। दोनों स्मार्टफोन को कंपनी 4 वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है।