Realme 12x 5G vs Vivo T2x 5G: दोनों ही ब्रांड के स्मार्टफोन स्टाइलिश , सेम टू सेम बैटरी, फिर एक की डिमांड क्यों ज्यादा?

0
856
Realme 12x 5G vs Vivo T2x 5G
Realme 12x 5G vs Vivo T2x 5G

Realme 12x 5G vs vivo T2x 5G,नई दिल्ली: भारतीय मार्केट रियलमी और वीवो के स्मार्टफोन को काफी ही ज्यादा पसंद किया जाता है। दोनों ही ब्रांड के स्मार्टफोन स्टाइलिश होने के साथ ही काफी ही ज्यादा दमदार फीचर्स से लैस होते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स लगभग एक जैसे हैं और इसके साथ ही दोनों फोन के कीमत भी एक बराबर ही है।

ये दोनों फोन बेस्ट परफॉर्मेंस और दमदार कैमरा के साथ आते हैं। ऐसे में अगर आप कोई 15 हजार से अंदर कोई अच्छा और मजबूत सा फोन लेने की सोच रहे हैं, तो realme 12x 5G और vivo T2x 5G स्मार्टफोन में क्या कुछ खासियत दिए गए हैं, इनके बारे में जरूर एक बार जान लेने चाहिए। आज हम यहां दोनों ही डिवाइस की तुलना करने जा रहे हैं, जिसके बाद अंदाजा लगाना आसान हो जायेगा कि कौन सा फोन आपके बजट के हिसाब से बेस्ट है।

realme 12x 5G vs vivo T2x 5G डिस्प्ले

vivo T2x 5G स्मार्टफोन में 6.58Inch Full HD+ Display दिया गया है, जबकि realme 12x 5G फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD पैनल मौजूद है।

realme 12x 5G vs vivo T2x 5G प्रोसेसर

realme 12x 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दिया गया है, जबकि vivo T2x 5G फोन में Mediatek Dimensity 6020 Processor शामिल किया गया है।

realme 12x 5G vs vivo T2x 5G रैम और स्टोरेज

realme 12x 5G फोन में 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी तक का UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है, जबकि vivo T2x 5G में 6 GB RAM | 128 GB ROM मौजूद है।

realme 12x 5G vs vivo T2x 5G कैमरा

realme 12x 5G स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का ब्लैक ऐंड वाइट कैमरा शामिल किया गया है। vivo T2x 5G हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा भी मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। दोनों फोन में सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

realme 12x 5G vs vivo T2x 5G बैटरी

फोन को पावर देने के लिए दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

realme 12x 5G vs vivo T2x 5G कीमत
फ्लिपकार्ट की वेबसाइट के मुताबिक, दोनों स्मार्टफोन की कीमत ₹12,999 है।