Realme 10 Pro 5G फोन का कोका कोला एडिशन लॉन्च, सॉफ्ट डिंक कंपनी के साथ सांझेदारी के चलते मिलेंगे ये खास फीचर्स जो अन्य किसी फोन में नहीं मिलेंगे

0
293
Realme 10 Pro Coca Cola Edition

आज समाज डिजिटल, Realme 10 Pro Coca Cola Edition : रियलमी ने अपने लेटेस्ट फोन Realme 10 Pro 5G के कोकाकोला एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी ने सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी कोकाकोला ब्रांड की साझेदारी और उसकी कलर स्कीम के आधार पर इस नए फोन को रेड और ब्लैक डिजाइन में पेश किया है।

इस फोन को 20Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72 इंच डिस्प्ले के साथ लाया गया है। वहीं फोन में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इतना ही नहीं, फोन में 33W फास्ट चार्जिंग और रियर में क्रॉप्ड कोका-कोला लोगो के साथ मैट इमिटेशन मेटल डिजाइन दिया गया है। खास डिजाइन से लैस इस फोन के 6,000 प्रोडक्ट बेचे जाएंगे। आइए जानते हैं इस कोकाकोला वाले स्पेशल एडिशन की कीमत और खास फीचर्स के बारे में

Realme 10 Pro Coca Cola Edition के खास फीचर्स

रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन में 6.72 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, (1,080x 2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन एंड्रॉइड 13 पर आधारित कोका-कोला-थीम वाले डिजाइन के साथ आता है। फोन Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। (Coca Cola Phone)

ये भी पढ़ें : Realme 10T 5G की स्पेसिफिकेशंस हुई लीक, पाॅवरफुल बैटरी के साथ लीक हुई कई स्पेसिफिकेशंस

वहीं Realme 10 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP सेंसर शामिल है। वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए नए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए 33W फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट है। (Realme 10 Pro 5G launch)

ये फीचर्स बनाएंगे फोन को और भी खास

कोकाकोला की साझेदारी से पेश किए गए Realme के लेटेस्ट फोन के अंदरूनी हिस्से की डिजाइन में ब्रांड का असर देखने को मिलता है। इस फोन में खास आइकॉन, रिंगटोन और चार्जिंग एनिमेशन के साथ कोका-कोला आधारित थीम दिया गया है और कैमरे को एक अलग ढंग से डिजाइन दिया गया है जिससे कैमरा शटर खुलने पर कोकाकोला सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल खुलने जैसी आवाज आएगी। (realme 10 pro 5g coca cola variant)

इसके अलावा कैमरे में 1980 के जमाने का एक खास कोला फिल्टर भी दिया गया है। Realme ने कहा कि रेड और ब्लैक कलर का कंबिनेशन 70 और 30 का है। फोन के बैक साइड में कोकाकोला का मशहूर लोगो भी साफ तौर पर देखने को मिलता है. डिजाइन के लिहाज से फोन के बैक साइड में मैट फिनिश देखने को मिलता है। (realme 10 pro 5g coca cola design)

Realme 10 Pro Coca Cola Edition की कीमत

भारत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले Realme 10 Pro 5G के कोकाकोला एडिशन की कीमत 20,999 रुपये है। इस फोन को 14 फरवरी, 2023 से रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अधिकृत रिटेल स्टोर पर भी खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें : Tecno Pop 7 Pro बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा इस फोन में

ये भी पढ़ें : भारत में इसी महीने लॉन्च होगा Vivo Y100, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या कुछ मिलेगा खास

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : सैमसंग लेकर आई 3 नए वेरिएंट के लैपटॉप, फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Connect With Us: Twitter Facebook