5000एमएएच बैटरी के साथ रियलमी का नया स्मार्टफोन, 9 हजार से भी कम

0
703

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
रियलमी इंडिया ने अपने नए और बजट स्मार्टफोन को भारत में 10,000 रुपये से कम की कीमत में लांच किया है। रियलमी सी21वाई स्मार्टफोन की कीमत भारत में 8,999 रुपये है, जिसमें फोन का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन की सबसे खास बात कम कीमत में इसकी 5000एमएएच तक की बैटरी है। ग्राहक इस फोन क्रोस ब्लैक और क्रोस ब्लू कलर आप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें 6।5 इंच का प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजुलूशन 720 गुना 1600 पिक्सल है। फोन में आक्टाकोर यूनिसोक टी610 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली-जी52, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तकी की स्टोरेज है।
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप
कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेसंर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को फोन में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मौजूद है। पावर के लिए इस फोन में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 164.5गुना76गुना9 और भार 200 ग्राम है।