‘Real leader’ will focus on dealing with coronavirus – Rahul Gandhi: ‘असली नेता’ कोरोनावायरस से निपटने पर ध्यान देगा-राहुल गांधी

0
209

नई दिल्ली। भारत मे कोरोनावायरस के नौ मामले अब तक भारत में सामने आ चुके हैं। यह एक गंभीर चिंता का विषय है क्योंकि लगातार कई देशों में लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। कोरोनावायरस के मामले सामने आने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चिंता जताई है। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा और नसीहत भी दे डाली। उन्होंने सोशल मीडिया छोड़ने के पीएम मोदी के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि यह आपात स्थिति है लोगों का वक्त अपने सोशल मीडिया छोड़ने की बातों में बर्बाद न करें। राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया कि हर देश के लिए एक ऐसा समय जरूर आता है जब उसके नेताओं को परीक्षा की कसौटी पर कसा जाता है। एक ‘असली नेता’ इस विषाणु की वजह से देश और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को टालने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा। राहुल गांधी अन्य ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री मोदी को उनके ट्वीटर हैंडल जरिए संबोधित करते हुए लिखा अपने सोशल मीडिया खाता बंद करने की बात को लेकर भारत का समय बर्बाद करने से बचें। देश आपातकाल का सामना कर रहा है। कोरोनावायरस की चुनौती से निपटने पर हर भारतीय का ध्यान केंद्रित करें। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। साथ ही उन्होंने अपने 12 फरवरी के ट्वीट को भी टैग किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस हमारे लोगों और अर्थव्यवस्था के लिए बहुत खतरनाक है। राहुल गांधी ने कहा कि मेरा मानना है कि सरकार इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है। यह बहुत ही कठिन समय है। गौरतलब है कि भारत में पहले कोरोनावायरस से संक्रमण के तीन मामलों की पुष्टि हुई थी। केरल में इनकी पुष्टि हुई तीन मामलों में दो वुहान विश्वविद्यालय के छात्र थे, जो इस संक्रमण का केंद्र है। पिछले महीने ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।