रुपए के लेनदेन के चलते किया कत्ल, शव की पहचान मिटाने के लिए चेहरे को बुरी तरह कुचला

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला राजधानी के सराय रोहिल्ला क्षेत्र का है जहां पर पुलिस ने युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाते दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अतरौली, अलीगढ़, यूपी निवासी मोनू उर्फ मोना (24) और योगेंदर (33) के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया है कि मजदूरी के रुपयों को लेकर इनका उक्त युवक के साथ झगड़ा हो गया था जिसके बाद उन्होंने उसकी र्इंट मारकर हत्या कर दी।

मृतक और हमलावर मूल रूप से यूपी से संबंधित

मृतक की शिनाख्त किशनगंज, यूपी निवासी मलखान (31) के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाकर दोनों आरोपियों को दबोच लिया है। मलखान से विवाद था। इसी वजह से इन लोगों ने उसकी ईंट से वारकर हत्या कर दी। पहचान न हो इसके लिए आरोपियों ने उसके चेहरे पर ईंट के कई वार किए।

17 मार्च को बरामद हुआ था शव, इस तरह सुलझी गुत्थी

उत्तरी जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुधांशु वर्मा ने बताया कि 17 मार्च को उनकी टीम को हरिजन बस्ती, सराय रोहिल्ला रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था। पुलिस करीब 55 सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों तक पहुंची। बड़ी परेशानी के बाद उसकी पहचान मलखान के रूप में हुई। गांव के रहने वाले अवधेश कुमार ने उसकी पहचान अपने गांव के युवक के रूप में की।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने ये बताया

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी की पड़ताल हुई तो पुलिस को काुछ संदिग्धों का पता चला। उसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों भाइयों को प्रेम नगर, आनंद पर्वत से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वह मलखान के पास पेंट का काम करते थे। मलखान से मजदूरी के रुपयों को लेकर विवाद हुआ था। इसी वजह से इन लोगों ने 16 मार्च की रात रेलवे लाइन के पास उसकी हत्या कर शव वहीं फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल ईंट और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : विरोधी पार्टियों की आवाज दबा रही भाजपा : मान

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में 5.2 किलो हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार