इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र:
प्रदेश को आतंकवादी गतिविधि से दहलाने की साजिश नाकाम हो गई। कुरुक्षेत्र के शाहाबाद मारकंडा में डेढ़ किलो आरडीएक्स पकड़ा गया है। इस आरोप में स्पेशल टास्क फोर्स ने पंजाब के एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
टिफिन में रखा था ये विस्फोट
यह वाकया कुरुक्षेत्र के शाहाबाद स्थित होटल मिर्ची के नजदीक पेश आया। यहां संदिग्ध हालात में एक टिफिन को देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया और एएसपी कर्ण गोयल पुलिस बल के साथ यहां पहुंचे। पुलिस अफसरों ने इस संबंध में बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दी। इसके बाद अंबाला से पहुंचे दस्ते ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विस्फोटक सामग्री को निष्क्रिय किया। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से 10 मिनट तक अंबाला से शाहाबाद के यातायात को रोके रखा। इस बारे में एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि यहां एक टिफिन में करीब डेढ़ किलो आरडीएक्स था। मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन में हड़कंप
उधर इस मामले में कुछ ही देर में स्पेशल टास्क फोर्स ने पंजाब के तरनतारन निवासी शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया है। ठीक 15 अगस्त से पहले शाहाबाद से विस्फोट मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है। बम को निष्क्रिय करने के लिए तकनीकी टीम के प्रभारी परमिल राठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर ही एसटीएफ एसपी सुमित कुमार भी मौजूद हैं।
पहले भी पकड़े गए थे चार आतंकी
बसताड़ा टोल प्लाजा पर इसी वर्ष पांच मई को स्थानीय पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के इनपुट पर चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिनके तार पाकिस्तान से जुड़े पाए गए थे। पाकिस्तान में बैठे आंतकी हरविंद्र सिंह रिंदा के ईशारे पर काम कर रहे थे। इन आतंकियों में परमिंदर, अमनदीप और गुरप्रीत पंजाब के फिरोजपुर जिले के मक्कू गांव के रहने वाले हैं जबकि भूपिंदर गांव पटिया बीट लुधियाना का रहने वाला है। गुरप्रीत और अमनदीप सगे भाई हैं। इनोवा कार में सवार आंतकियों के पास से देसी पिस्टल, 31 जिंदा कारतूस, बारूद से भरे तीन कंटेनर और एक लाख 30 हजार रुपये बरामद हुए थे। जांच में सामने आया था कि ये पंजाब सहित कई जगह विस्फोटक रख चुके थे। पंजाब पुलिस इन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गई थी। फिलहाल इस मामले की जांच एनआइए कर रही है।
तरनतारन का युवक पकड़ा
विस्फोट सामग्री रखने के मामले में कुछ ही देर में स्पेशल टास्क फोर्स ने पंजाब के तरन तारन निवासी आरोपित शमशेर सिंह पुत्र प्रगट सिंह को गिरफ्तार किया है। ठीक 15 अगस्त से पहले शाहाबाद से आइइडी मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बम को निष्क्रिय करने के लिए तकनीकी टीम के प्रभारी परमिल राठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर ही एसटीएफ एसपी सुमित कुमार भी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत