आतंकियों के पास से दो गाड़ियों की आरसी फर्जी मिली

0
391
आतंकियों के पास से दो गाड़ियों की आरसी फर्जी
आतंकियों के पास से दो गाड़ियों की आरसी फर्जी

इशिका ठाकुर, करनाल:
करनाल से पकड़े गए चार आतंकियों का 10 दिन का पुलिस रिमांड चल रहा है। इस दौरान पुलिस की ओर से लगातार पूछताछ की जा रही है। इसमें रोजाना कुछ न कुछ खुलासे हो रहे हैं।

पकड़ी दो गाड़ियों की आरसी, दोनों नकली

करनाल एसपी गंगाराम पूनिया ने कहा कि चार आतंकियों के पास से पूछताछ और जांच के दौरान दो गाड़ियों की आरसी भी बरामद की गई थी। इसकी जांच के बाद पाया कि यह दोनों नकली हैं और असली आरसी की गाड़ियां यहां एक यमुनानगर और एक पानीपत में चल रही हैं। इसके संबंध में मधुबन थाना पुलिस में 10 मई को एक एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, 25 हजार रुपये का लेनदेन

नकली आरसी बनवाने वाले की होगी गिरफ्तारी

करनाल में पकड़े गए आतंकियों से विभिन्न एजेंसियां जांच कर रही हैं। इन एजेंसियों का कोआर्डिनेशन करनाल पुलिस के साथ बना है और उनकी टीमें भी यहां आई हुई हैं। इस संबंध में जो भी जानकारी उन्हें करनाल पुलिस से चाहिए वह उन्हें दी जा रही हैं और महाराष्ट्र की टीम भी जांच के लिए करनाल आई हुई है। फर्जी आरसी पर चल रही गाड़ियों की करनाल पुलिस ने धरपकड़ नहीं की है, जिस व्यक्ति का यह नकली आरसी बनवाने में संबंध रहा है। उस व्यक्ति को पुलिस की टीम गिरफ्तार करने के लिए गई हुई है।
एसपी ने कहा कि आला अधिकारियों की ओर से यह स्पष्ट रूप से निर्देश हैं कि इस मामले की जांच गंभीरता से की जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस की ओर से कई और जानकारियां मिली हैं चीन का खुलासा मामले की गंभीरता को देखते हुए अभी नहीं किया जा सकता और इस संबंध में अभी जांच भी बाकी है एसपी ने कहा कि इस आतंकी घटना से संबंधित हथियार ले जाना या विस्फोटक ले जाना संदिग्ध आतंकियों का कोई भी संबंध करनाल से नहीं जुड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें : पंजाब के सीएम बोले- 31 तक अवैध कब्जे हटा लें, वर्ना

ये भी पढ़ें : पंजाब सरकार का बजट अगले माह, जनता देगी राय

ये भी पढ़ें : कैमरों पर स्प्रे मार चोर उखाड़ ले गए एटीएम, मौके पर फोरेंसिक टीम

ये भी पढ़ें : खुफिया विभाग पर हमले में पहली कामयाबी, निशान फरीदकोट से गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : धमकी: शिमला भी बन सकता है निशाना, मोहाली हमले से लें सबक

Connect With Us: Twitter Facebook