RBSE Result Soon : अगर अपने भी अपनी बोर्ड की परीक्षा RBSE बोर्ड से दी है और इंतज़ार करते करते थक गए हो अपने परिणाम का तो आपको आपको बता दे की अब जल्द ही RBSE भी अपना परिणाम कर सकती है। तो सभी विद्यार्थी अपने धैर्य बनाये रखे, बाकी अन्य और मह्त्वपूर्ण जानकारी आप राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट(rajeduboard.rajasthan.gov.in.) पर जाकर देख सकते है।
हालांकि बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की तारीख को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मई के दूसरे हफ्ते तक परीक्षा परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से 7 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी।
पास होने के लिए कितने अंको की जरूरत
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्र को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे। इसके अलावा 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए पासिंग क्राइटेरिया भी 33% होगा। वहीं, मैट्रिक और इंटरमीडिएट में एक या दो विषय में फेल होने वाले छात्रों को आरबीएसई द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
राजस्थान बोर्ड की 10th और 12th का परिणाम कैसे चेक करे
राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rajresults.nic.in पर जाएं।
अब होमपेज पर उपलब्ध “आरबीएसई 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरकर सबमिट कर दें।
डिटेल्स सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
रिजल्ट देखने के बाद आप इसे भविष्य के लिए डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।
कैसा रहा था का पिछले साल परिणाम
2024 में आरबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 29 मई को जारी किए गए थे। पिछले साल कुल पासिंग पर्सेंटेज 93.03% रहा था, जबकि लड़कियों का पासिंग रेट 93.46% रहा था। वहीं, पिछले साल 92.64% लड़के 10वीं कक्षा में पास हुए थे।
वहीं, 12वीं के नतीजे 20 मई 2024 को जारी किए गए थे। पिछले साल आरबीएसई 12वीं कॉमर्स में कुल पास पर्सेंटेज 98.95 फीसदी रहा था।