RBL Bank Interest: सेविंग खाते में निवेश कर अच्छा ब्याज पाना चाहते हैं तो जल्द इस बैंक में लगाएं पैसा

0
120
RBL Bank Interest सेविंग खाते में निवेश कर अच्छा ब्याज पाना चाहते हैं तो जल्द बैंक में लगाएं पैसा
RBL Bank Interest: सेविंग खाते में निवेश कर अच्छा ब्याज पाना चाहते हैं तो जल्द बैंक में लगाएं पैसा

Invest In RBL Bank, (आज समाज), नई दिल्ली: हर कोई नौकरी पेशा व्यक्ति या छोटा काारोबारी अलग से भी पैसा कमाना चाहता है। हर कोई चाहता है कि ऐसी जगह पैसा लगाया जाए जहां ठीक-ठाक ब्याज मिलता रहे, ताकि घर-परिवार का खर्च आसानी से चल सके। कई लोग बैंक में भी यही सोचकर निवेश करते हैं ताकि अच्छा लाभ मिले। सेविंग अकाउंट वालों के लिए एक बैंक ने बंपर ब्याज देने का निर्णय लिया है।

यह आरबीएल बैंक है, जो सेविंग खातों में निवेश करने पर बहुत अच्छा ब्याज दे रहा है। आप भी आराम से इसका फायदा उठा सकते हैं। अगर आपका आरबीएल में अकाउंट नहीं है तो तुरंत खुलवाकर पैसा जमा कर सकते हैं। आपको यहां निवेश करने पर बंपर फायदा मिलेगा

बची रकम पर रोज इतना मिलेगा ब्याज

आरबीएल बैंक में निवेश करने से आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसमें आपको प्रतिदिन बची हुई रकम पर 4.25 रुपए से लेकर 7.75 फीसदी तक ब्याज मुहैया करा रही है। यह ब्याज दरें एक लाख रुपए से ज्यादा अकाउंट में जमा होने पर मिल रही हैं।

लोग 24 मई से उठा रहे फायदा

इतना ही नहीं बैंक के इस आफर का फायदा लोग 24 मई से उठा रहे हैं, जहां समय रहते आप भी किस्मत चमका सकते हैं। एक लाख रुपए की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद आरबीआई बैंक में 1 लाख रुपए तक प्रतिदिन बैलेंस पर 4.25 प्रतिशत ब्याज का फायदा मिल रहा है। ग्राहकों के खाते में अगर 1 से 10 लाख रुपए के बीच रकम जमा है तो 5.50% फीसदी ब्याज मिल रहा है।

इतना जमा होने पर 6 फीसदी के हिसाब से ब्याज

आरबीएल बैंक अकाउंट में अगर 10 से 25 लाख रुपए के बीच राशि जमा पड़ी हुई है तो फिर 6 फीसदी के हिसाब से ब्याज का लाभ मिलेगा। इसके अलावा 25 लाख से 2 करोड़ रुपये के बीच की जमा राशि पर 7.50 फीसदी ब्याजा का लाभ आराम से मिल जाएगा, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

2 से 3 करोड़ रुपए होने पर सात फीसदी

बैंक में 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच की राशि पर 7 फीसदी ब्याज का लाभ मिल रहा है। 3 से 7.5 करोड़ रुपये के बीच आराम से 6.50 फीसदी का ब्याज का मिल रहा है। 7.5 से 50 करोड़ रुपये के बीच की राशि पर 6.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है।