Business News : भारतीय करेंसी नोट पर आरबीआई का बड़ा फैसला

0
128
Business News : भारतीय करेंसी नोट पर आरबीआई बड़ा फैसला
Business News : भारतीय करेंसी नोट पर आरबीआई बड़ा फैसला

मार्केट में जल्द उतारे जाएंगे 10 और 500 रुपए के नए नोट, पिछले नोट भी रहेंगे वैध

Business News (आज समाज), बिजनेस डेस्क : रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया (आरीबीआई) भारतीय बाजार में करंसी नोट पर लगातार नजर बनाए हुए है। बाजार में जिस करेंसी की कमी महसूस होने लगती है उसी को लेकर आरबीआई समन्वय स्थापित करने के प्रयास करता है। इसी सब को लेकर आरबीआई ने ताजा अपडेट जारी करते हुए 10 व 500 रुपए के करेंसी नोट बाजार में उतारने का निर्णय किया है। आरबीआई की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि, 10 और 500 रुपए मूल्य वर्ग के नए बैंक नोट जारी करने की घोषणा की गई है।

ये नए नोट महात्मा गांधी (नए) सीरीज के तहत जारी किए जाएंगे और आरबीआई के वर्तमान गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक नीत पंचोली ने बताया कि, नए 10 रुपये और 500 रुपये के नोट महात्मा गांधी (नए) सीरीज में जारी किए जाएंगे। इन नोटों का डिजाइन वर्तमान महात्मा गांधी (नए) सीरीज के नोटों के जैसा ही होगा। आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि, पहले से प्रचलन में मौजूद 10 रुपये और 500 रुपये के सभी नोट वैध बने रहेंगे और उन्हें चलन से बाहर नहीं किया जाएगा। यह केवल नियमित अद्यतन प्रक्रिया है और पुराने नोट पूरी तरह से मान्य रहेंगे।

दो हजार रुपए की करेंसी पर भी नजर

भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय बाजार से दो हजार रुपए के नोट 19 मई 2023 को वापस लेने की घोषणा कर दी थी। आपको बता दें कि दो हजार के नोट जारी करने के करीब साढ़े 6 साल बाद आरबीआई ने यह घोषणा की थी। इसके बाद बाजार में दो हजार रुपए के करंसी नोट चलन से बाहर हो गए और सरकार व आरबीआई द्वारा जारी की गई तय समय सीमा के अंतर्गत उपभोक्ताओं ने दो हजार रुपए के नोट वापस बैंकों में जमा करवा दिए। आपको बता दें कि केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपये मूल्य वर्ग के बैंक नोट नवंबर 2016 में तब पेश किए गए थे, जब सरकार ने चलन में मौजूद 5,00 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला सुनाया था।

6366 करोड़ रुपए के नोट नहीं आए वापस

मंगलवार को इस संबंधी जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आरबीआई ने कहा कि दो हजार रुपए के 98.21 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं और केवल 6,366 करोड़ रुपये मूल्य के ऐसे नोट अब भी जनता के पास हैं। 19 मई, 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी।

आरबीआई ने बताया कि 19 मई 2023 को कारोबार बंद होने के दौरान चलन में रहे 2000 रुपए के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। 31 मार्च 2025 को कारोबार बंद होने के बाद बाजार में करीब 6,366 करोड़ रुपये के नोट शेष बच गए हैं। आरबीआई ने बयान में कहा कि इस प्रकार, 19 मई 2023 तक प्रचलन में रहे 2000 रुपये के 98.21 प्रतिशत बैंक नोट वापस आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें : Share Market : अमेरिकी टैरिफ का नतीजा, विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली