रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को बने आज पूरे हो जाएंगे 90 साल

RBI Foundation Day (आज समाज), बिजनेस डेस्क : देश की अर्थव्यवस्था को सही दिशा में ले जाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अहम भूमिका है। अपनी इसी भूमिका के चलते आरबीआई ने देश की वित्तीय स्थिति के हर अच्छे और बुरे दौर में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है। आज भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अपनी स्थापना के 90 साल पूरे करने जा रहा है। इसी अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

मुंबई स्थित कार्यालय में होगा भव्य आयोजन

मुंबई स्थित अपने मुख्य कार्यालय में अपनी स्थापना के 90 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाएगा। इस अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवन फडणवीस और आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर आरबीआई के गवर्नर अपना स्वागत भाषण देंगे साथ ही आरबीआई के पिछले 90 सालों के कामकाज को याद करेंगे।

आरबीआई ने की पैनल तारीखों की घोषणा

बता दें कि अप्रैल में ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ब्याज दर निर्धारित की जाने वाले पैनल की तारीखों की घोषणा भी कर दी है। आरबीआई नए वित्त वर्ष में 7 और 9 अप्रैल 2025 को अपनी पहली बैठक करेगा। जिसमें ब्याज दरों पर फैसला लिया जाना है।

इसलिए हुई थी आरबीआई की स्थापना

देश के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपना कामकाज 1 अप्रैल 1935 से शुरू किया था। इसकी स्थापना बीसवी सदी में हिल्टन यंग कमीशन की सिफारिशों के आधार पर की गई थी। सर ओसबोर्न स्मिथ को इसका पहला गवर्नर नियुक्त किया गया था। आरबीआई की स्थापना करेंसी नोटों के मुदों को विनियमित करने, मौद्रिक स्थिरता सुनिश्चित करने और विदेशेी मुद्रा भंडार बनाए रखने तथा देश की ऋण एवं मुद्रा प्रणाली को लाभ के लिए संचालित करने के लिए की गई थी।आजादी के बाद 1948 तक आरबीआई पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के रूप में भी काम करता है, जब तक स्टेट बैंक आॅफ पाकिस्तान की स्थापना नहीं हुई। भारत की आजादी के बाद 1949 में इसका राष्ट्रीकरण कर दिया गया।