Himachal News : आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक ने मुख्यमंत्री से भेंट की

0
34
आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक ने मुख्यमंत्री से भेंट की
आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक ने मुख्यमंत्री से भेंट की
Himachal News (आज समाज)शिमला। भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक अनुपम किशोर ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में हो रही प्रगति के अलावा हिमाचल प्रदेश में वित्तीय साक्षरता और समावेशन में सुधार के उद्देश्य से शुरू की गई विभिन्न पहलों के बारे में चर्चा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आरबीआई को देश के लिए उत्कृष्ट सेवाओं की 90वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। उन्होंने वित्तीय स्थिरता और आर्थिक विकास के लिए आरबीआई द्वारा अटूट प्रतिबद्धता के साथ किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में आरबीआई की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।
अनुपम किशोर ने मुख्यमंत्री को आर.बी.आई. द्वारा राज्य में वित्तीय साक्षरता और समावेशन को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों और शुरू की गई नवीन पहलों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने आरबीआई की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर वित्तीय साक्षरता पर बैंक द्वारा राष्ट्रीय स्तर अभियान तथा शिमला में स्नातक विद्यार्थियों के लिए आयोजित राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के बारे भी अवगत करवाया। बैंकिंग लोकपाल एसके यादव भी इस अवसर पर उपस्थित थे।