RBI MPC Meeting: चौथी बार रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बरकरार, नहीं बढ़ेगी ईएमआई

0
418
RBI MPC Meeting
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत।

Aaj Samaj (आज समाज), RBI MPC Meeting, नई दिल्ली: आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने त्योहारों से पहले एक बार फिर लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। लगातार चौथी बार बैंक ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। मतलब ईएमआई नहीं बढ़ेगी। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक बैठक के बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि सभी प्रासंगिक पहलुओं पर विस्तृत विचार के बाद मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है।

4-6 अक्टूबर को हुई मौद्रिक नीति समिति की बैठक

महंगाई अभी भी चार फीसदी से ऊपर चल रही है, जिसे केंद्रीय बैंक ने सबसे बड़ी चुनौती बताया है। आरबीआई गवर्नर की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय एमपीसी की बैठक 4-6 अक्टूबर को हुई। केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। इसी के साथ शक्तिकांत दास ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में जीडीपी विकास दर 6.0 फीसदी रह सकती है। एमपीसी की पिछले बैठक में भी रिजर्व बैंक ने तीसरी तिमाही में जीडीपी के इसी दर से बढ़ने का अनुमान लगाया था।

ग्लोबल इकोनॉमी में इस वजह से सुस्ती

जनवरी से मार्च की तिमाही के जीडीपी ग्रोथ अनुमान में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसे 5.7 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। आरबीआई गर्वनर ने कहा कि मौजूदा वित्तीय हालात और जियोपॉलिटिकल संकट के चलते ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती देखी जा रही है। अगर भारत की बात करें तो दूसरी तिमाही में इंडस्ट्रियल सेक्टर में रिकवरी आई है। कंस्ट्रक्शन गतिविधियां मजबूत हैं। सरकारी कैपेक्स सपोर्ट के चलते निवेश का सेंटीमेंट बना हुआ है। उन्होंने कहा कि घरेलू मांग मजबूत होने से भारतीय अर्थव्यवथा जुझारू बनी हुई है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.