RBI MPC Meet: रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार, ब्याज दरें भी स्थिर रहेंगी

0
453
RBI MPC Meet

Aaj Samaj (आज समाज), RBI MPC Meet, नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नई मौद्रिक नीति का ऐलान कर दिया है। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की दो दिन चली बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस बार रेपो रेट को अपरिवर्तित रखने का फैसला लिया गया है। इसका मतलब यह कि रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रहेगी। इसी के साथ ब्याज दरें भी स्थिर रहेंगी। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि एमपीसी के सभी सदस्यों ने ब्याज दरों को स्थिर रखने का समर्थन किया है।

वित्त वर्ष 2023-24 में 4% से ज्यादा बनी रहेगी महंगाई दर

आरबीआई गवर्नर ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में महंगाई दर चार फीसदी से ज्यादा बनी रहेगी। वित्त वर्ष 2024 में सीपीआई 5.2 से घटकर 5.1 फीसदी रह सकती है। वहीं वित्त वर्ष 2024 में 6.5 फीसदी की विकास दर संभव है। इस दौरान तीसरी तिमाही में छह फीसदी विकास दर का अनुमान है। वहीं वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ आठ फीसदी रह सकती है। चौथी तिमाही में यह 5.7 फीसदी रह सकती है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि शहरी और ग्रामीण मांग मजबूत बनी हुई है।

निवेश में सुधार

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि निवेश में सुधार हुआ है और मानसून के भी सामान्य रहने का अनुमान है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि केंद्रीय बैंक महंगाई पर अर्जुन के आंख की तरह नजर टिकाए हुए है। आरबीआई गवर्नर ने एमपीसी की बैठक के बाद कहा है कि बीते महीनों में आयात घटने से व्यापार घाटे में भी कमी आई है। उन्होंने ये भी कहा है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी मजबूत हुआ है।

एफडीआई में भी सुधार, अप्रैल के मुकाबले स्थितियां बेहतर : शक्तिकांत दास

शक्तिकांत दास ने यह भी बताया कि शुरुआती आंकड़ों से दिख रहा है कि एफडीआई में भी सुधार हुआ है। कैपेक्स में सुधार का अच्छा माहौल है। उन्होंने कहा कि अप्रैल के मुकाबले स्थितियां बेहतर हुईं हैं। ई-रूपी का दायरा बढ़ाने का भी प्रस्ताव दिया गया है। इससे देश में डिजिटल भुगतानों का भी दायरा बढ़ेगा। शक्तिकांत दास ने कहा कि अब बैंक रूपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Cyclonic Storm Biparjoy के मोका से भी खतरनाक होने का अनुमान, भारी बारिश के आसार

यह भी पढ़ें : Modi Cabinet Decision: कई खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि को केंद्र सरकार की मंजूरी

यह भी पढ़ें :  Manipur Violent Attack: इंफाल में हिंसक भीड़ ने मां-बेटे सहित 3 लोगों को जिंदा जलाया

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.