RBI hikes withdrawal limit for PMC bank account holders: आरबीआई ने पीएमसी बैंक के खाताधारकों के लिए पैसा निकासी की सीमा बढ़ाई

0
303

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक (पंजाब और महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड) के जमाकर्ताओं के लिए थोड़ी और राहत दी है। पीएमसी बैंक के खाताधारक अब बैंक से चालीस हजार के बजाय 50 हजार तक रुपए निकाल सकेंगे। बता दें कि आरबीआई ने इससे पहले बैंक के ग्राहकों को अपने खाते से कुल जमा राशि में से 40,000 रुपए निकालने की अनुमति दी थी और उससे पहले यह सीमा 25 हजार थी। बता दें कि लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। गौरतलब है कि पीएमसी बैंक में वित्तीय अनियमितताओं का मामला सामने आने के बाद से केंद्रीय बैंक ने इस बैंक के ग्राहकों के लिए नकद निकासी की सीमा तय की थी और साथ ही बैंक पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगा दिए थे। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया का संबोधित करते हुए कहा था कि आरबीआई गवर्नर ने मुझे आश्वासन दिया है कि वह ग्राहकों के हित को ध्यान में रखेंगे और जल्द से जल्द उनकी दिक्कतें दूर करने का प्रयास किया जाएगा।